Uncategorized

हिंदुस्तान को मोदी और उनके 90 अफसर चला रहे हैं –राहुल गांधी

हिंदुस्तान को मोदी और उनके 90 अफसर चला रहे है – राहुल गांधी

रायगढ़ ।रायगढ़ जिले के खरसिया विधानसभा क्षेत्र के खरसिया में राहुल गांधी ने चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए नरेंद्र मोदी और उनके सरकार पर जम कर निशाना साधा। मोदी जी कहते हैं की हिंदुस्तान में कोई जाति नहीं है,गरीब है ,सिर्फ गरीब है। मोदी जी आप अपने आप को 24 घंटा ओबीसी क्यों कहते हो । आपने ओबीसी के नाम पर बहुत फायदा उठाया । प्रधानमंत्री बन गए । मध्यप्रदेश में बीजेपी नेता के द्वारा एक आदिवासी युवक के मुंह में पेशाब करने के मुद्दे को उठाते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा की वह वीडियो मैने देखी जिसमे आदिवासी युवक के मुंह पर बीजेपी के नेता पेशाब कर रहा है । मोदी जो को ललकारते हुए कहा की आप डरिए मत और जाति जनगणना के बारे में देश को बताइए । उन्होंने आगे कहा की इस देश को सांसद नहीं नरेंद्र मोदी और उसके 90 अफसर चलाते है । उनमें कितने प्रतिशत ओबीसी और कितने आदिवासी है ? आदिवासी का अर्थ बताते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आदिवासी वे लोग है जो हिंदुस्तान के पहले मालिक थे,आदिवासियों की जमीन हुआ करती थी ।जिन पर आदिवासियों का पहला हक है। बीजेपी इन्हें वनवासी कहते हैं और इनका जगह जंगल है । बीस साल में जंगल खतम हो जायेगा तब उन्हें कहेंगे चलो शहर में जाकर भीख मांगों। कल ही अमित शाह द्वारा छत्तीसगढ़ के लिए घोषणा पत्र जारी की गई और इसे मोदी की गारंटी कही जा रही है।मोदी की गारंटी मतलब झूठ है। हमने धान 2500 रुपए में खरीदने को कहा और किया अभी 2640 रुपए प्रति क्विंटल दे रहे है ,ये किसानों के बिना मांगे दे रहे है ।ये राशि धीरे धीरे तीन हजार से ज्यादा जायेगा । किसान अपना पैसा गांव में खर्च करते है,विदेश अमेरिका जापान में खर्च नही करता अडानी की तरह। मोदी जी ने पेशा कानून बंद कर दिया। छत्तीसगढ़ ,राजस्थान ,हिमाचल जहां हमारी सरकार है वहा आदिवासियों की जमीन उन्हे पूछे बिना अधिग्रण नही की जाती । झीरम हत्याकांड की जिक्र करते हुए कहा की नंदकुमार पटेल शहीद हो गए।उनके साथ अन्याय हुआ।अगर वो आज जिंदा होते छत्तीसगढ़ की सीएम होते । उन्होंने चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए नंदकुमार पटेल के सुपुत्र उमेश पटेल को जिताने की अपील की । मंच पर रायगढ़ ,लैलूंगा ,धर्मजयगढ़ ,सारंगढ़ के प्रत्याशी भी रहे लेकिन उनके लिए वोट नही मांगे जाने को लेकर चर्चा का विषय बन गया है।

Latest news
अब गणित के सवाल, जीवविज्ञान के कांसेप्ट और अर्थशास्त्र की थ्योरीज समझने में होगी आसानी...खरसिया ब्लॉ... अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना से संवरेंगे श्रमिक परिवारों के बच्चों के भविष्य...बारहवीं तक की शिक्षा आवा... तमनार और पूंजीपथरा में “सुरक्षित सुबह” अभियान के तहत हाईटेक सीसीटीवी कैमरों से बढ़ी निगरानी, व्यापार... खतरनाक वॉटरफॉल में युवकों की मस्ती पर पुलिस की पैनी नजर, सतर्कता और जिम्मेदारी का संदेश जारी औचक निरीक्षण कर एमएमयू में कमिश्नर क्षत्रिय ने कराई डेंगू जांच...मेडिकल मोबाइल यूनिट में उपलब्ध इलाज... जांच में नहीं पहुंची 106 स्कूल बसें ब्लैक लिस्टेड, जिला परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई...फ्लाइंग स्क्... 11 करोड़ 41 लाख रुपए के विकास कार्यों को दी गई स्वीकृति..एमआईसी की बैठक में 22 एजेंडा पर की गई चर्चा एनटीपीसी लारा की जल संरक्षण पहल जल सकारात्मकता का मार्ग प्रशस्त पंचायत सचिव ने अपनी ही फर्म को पंचायत से कर दिए 19 लाख से अधिक के भुगतान, RTI से हुआ खुलासा ग्राम धौराडांड में हुई महिला की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, लैलूंगा पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर भेजा गया