समीक्षा बैठक

घर घर पहुंचे केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ,बेहतर कार्य योजना बना कर करे प्रचार प्रसार – क्षत्रिय

रायगढ़। निगम कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय की अध्यक्षता में आज दिन दयाल अंत्योदय शहरी आजीविका मिशन एवं सामाज कल्याण विभाग के अंतर्गत मोर संगवारी के कर्मचारियों की समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में समाज कल्याण विभाग और मोर संगवारी के अंतर्गत जमा होने वाले आवेदनों की समीक्षा की गई।
टोल फ्री नंबर 14545 या कार्यालय नगर पालिक निगम में मोर संगवारी शासकीय योजनाओं की घर घर पहुंच सेवा के तहत विभिन्न योजनाओं जैसे जन्म पंजीयन एवं प्रमाण पत्र, मृत्यु पंजीयन एवं प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन एवं प्रमाण पत्र, दुकान ओर स्थापना पंजीरण, राशन कार्ड, पेन कार्ड, आधारकार्ड, शिशु आधार, असंगठित श्रमिक पंजीयन, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आदि प्राण पत्रों को हितग्राहियों तक पहुंचाने के लिए बेहतर प्रचार प्रसार और लोगो को मोर संगवारी योजना का अधिक से अधिक लाभ मिल सके इसके लिए मुनादी करने निर्देशित किये। साथ ही साथ सभी दुकानों में सर्वे कर दुकान स्थापना पंजीयन एवं लाइसेंस की जांच करने के निर्देश दिए।
बैठक में श्री क्षत्रिय ने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि स्व निधि और विश्वकर्मा योजना एवं ऋण विवरण हेतु लंबित प्रकरणों की जानकारी ली।
केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री स्व निधि के संबंध में प्राप्त सभी बैंकों के साथ समन्वय कर बैंकों के लंबित आवेदनों को जल्दी पूरा करने और कार्य में प्रगति लाने की बात कही। पी एम स्व निधि योजना के अंतर्गत लंबित प्रकरणों में प्रथम एवं द्वितीय ऋण के बाद तृतीय ऋण के वितरण हेतु बैंक को शीघ्र कार्यवाही कर पात्र हितग्राहियों तक लाभ पहुंचाने की बात कहीं।
इसके अलावा शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत समूह निर्माण,स्व सहायता समूहों को लोन में प्रगति हेतु सभी सामुदायिक संघटकों को निर्देशित किया गया।

Latest news
कोतरारोड सोनिया नगर में चोरी में रायगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता...पुलिस ने लाखों की चोरी का किया पर... प्रभावित न हो सफाई कार्य यह करें सुनिश्चित-कमिश्नर क्षत्रिय...कमिश्नर क्षत्रिय ने ली टी एल सह कार्यो... शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण, महिला थाना ने आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा फर्जी बीमा पॉलिसी बनाकर 5 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार मंत्रिपरिषद का बड़ा निर्णय नक्सली हिंसा में शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को अब अन्य विभागों में भी... भाजपा के डेढ़ साल के कार्यकाल में आदिवासी, किसान और मजदूर हो रहे परेशान : कांग्रेस ...राष्ट्रीय अध्य... इंदिरा विहार जंगल में महुआ शराब की बड़ी खेप पकड़ी, निगरानी बदमाश गिरफ्तार बिजली विभाग के ग्रिड से जुडऩे से अब सौर ऊर्जा से बनी बिजली नहीं होती व्यर्थ, बल्कि दे रही आर्थिक लाभ हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव...तिलक ,चंदन... राजस्व अभिलेख त्रुटि सुधार शिविरों का स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगों को मिले लाभ: कलेक्टर मयंक चतुर्...