Uncategorized

मुख्यमंत्री बनने के पश्चात प्रथम नगर आगमन पर साय जी का भव्य स्वागत: सुनील रामदास

मुख्यमंत्री बनने के पश्चात प्रथम नगर आगमन पर साय जी का भव्य स्वागत : सुनील रामदास

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी के 27 दिसंबर को रायगढ़ नगर में प्रथम आगमन पर एक भव्य स्वागत की योजना बनाई गई है। इस अवसर पर, श्री राममंदिर रायपुर के उपाध्यक्ष एवं रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन, सुनील रामदास ने जनता से इस स्वागत समारोह में बड़ी संख्या में उपस्थित होने का आह्वान किया है।

उन्होंने कहा कि यह रायगढ़ अंचल और पूरे छत्तीसगढ़ के लिए एक गर्व का क्षण है कि विष्णुदेव साय जी मुख्यमंत्री बने हैं और रायगढ़ के विधायक ओपी चौधरी जी कैबिनेट मंत्री के पद पर आसीन हुए हैं। इस समारोह में गांधी प्रतीमा चौक में इन दोनों नेताओं का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा।

इस स्वागत समारोह का आयोजन एक उत्साह और विश्वास के वातावरण को दर्शाता है, जो इन नेताओं के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में विकसित हो रहा है। राज्य भर में इस बदलाव के साथ एक नई उम्मीद और विकास की नई दिशाओं की ओर बढ़ने का आशान्वित वातावरण बना है।

सुनील रामदास ने इस अवसर पर सर्व समाज के लोगों से इस स्वागत समारोह में शामिल होने की अपील की है, जिससे कि इस ऐतिहासिक क्षण में उनकी उपस्थिति से एक उत्साहजनक माहौल बने। यह समारोह न केवल इन नेताओं के सम्मान का प्रतीक होगा, बल्कि यह छत्तीसगढ़ के विकास और प्रगति की दिशा में एक नई शुरुआत का संकेत भी होगा।

Latest news
गज संकेत एप से घर बैठे मैसेज और कॉल से मिलेगी इलाके में हाथी विचरण की सूचना...धरमजयगढ़ में एप के उपय... यूफसल बीमा योजना के लिए आवेदन प्रारंभ, 31 जुलाई तक जमा करें प्रस्ताव...ऋणी एवं अऋणी दोनों प्रकार के ... सर्पदंश से बचाव और त्वरित इलाज हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित रक्षाबंधन पर राखी भेजने के लिए भारतीय डाक विभाग ने विशेष लिफाफा और पीली पत्र पेटियों की सुविधा शुरू ... धान खरीदी का अनुमान 70 से बढ़ाकर 78 लाख मीट्रिक टन: केंद्र सरकार का बड़ा निर्णय, प्रदेश के किसानों क... जल भराव एवं गंदगी से निबटने नाला निर्माण की तैयारी... निगम कमिश्नर  क्षत्रिय ने की संजय मार्केट परिस... एनटीपीसी लारा का प्राथमिकता है पर्यावरण संरक्षण के साथ बिजली उत्पादन और राख उपयोगिता आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र बनाने में प्रदेश में सबसे आगे निकला रायगढ़ तहसील...शीर्ष निराकरणकर्ता की स... रायगढ़ में संपत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त रहे बदमाशों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, 212 संदेहियों क... पीएम आवास निर्माण में रायगढ़ ने प्रदेश में सबसे पहले छुआ 25 हजार का आंकड़ा...आवास पूर्णता में लगातार...