अनोखी पहल

रायगढ़ पुलिस का प्रेरणादायक पहल: मेधावी छात्रों और विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान

11 जनवरी, रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन में 11 जनवरी 2025 को जिले के सभी थानों में ग्राम कोटवारों की बैठक आयोजित कर समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में सकारात्मक कार्यों को प्रोत्साहित करना और पुलिस तथा नागरिकों के बीच संवाद को मजबूत बनाना था। चक्रधरनगर थाना में नगर पुलिस अधीक्षक श्री आकाश शुक्ला (भा.पु.से.) और थाना प्रभारी प्रशांत राव आहेर द्वारा विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के 10 मेधावी छात्रों, शिक्षकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, नर्सिंग स्टाफ और कोटवारों को प्रशस्ति पत्र और मेमेंटो प्रदान कर उनके कार्यों की सराहना की गई। नगर पुलिस अधीक्षक श्री शुक्ला ने कहा कि समाज के इन स्तंभों का योगदान हर क्षेत्र में प्रेरणादायक है और पुलिस विभाग इन्हें प्रोत्साहित कर गर्व महसूस करता है।

अन्य थानों में भी हुई सराहनीय पहल
थाना धरमजयगढ़, घरघोड़ा, लैलूंगा और जूटमिल में भी ग्राम कोटवारों की बैठक आयोजित की गई। थाना प्रभारियों ने कोटवारों को निर्देशित किया कि वे गांव की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखें और पुलिस को समय पर सूचित करें।
इन थानों में मेधावी छात्रों, शिक्षकों, स्वास्थ्य कर्मियों, ग्राम कोटवारों और पंचायतकर्मियों को शॉल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान थाना प्रभारियों ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि पुलिस उनके हर सकारात्मक प्रयास में सहयोग करेगी।
इस आयोजन से समाज में उत्साह और प्रेरणा का वातावरण बना। सम्मानित व्यक्तियों ने इसे अपनी मेहनत का फल बताते हुए पुलिस विभाग को धन्यवाद दिया। अभिभावकों और ग्रामीणों ने भी इस पहल की सराहना की और इसे समाज और पुलिस के बीच संवाद बढ़ाने वाला कदम बताया। जिला पुलिस द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम आगे भी आयोजित किए जाएंगे, ताकि समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पहचान और प्रोत्साहन मिले। यह पहल न केवल सामुदायिक संबंधों को मजबूत करेगी, बल्कि समाज के लिए प्रेरणादायक भी साबित होगी।

Latest news
प्रख्यात तबला वादक पं. योगेश शम्सी ने तबले की थाप से बांधा समां, बिखेरा कला का जादू...पंडित शम्सी ने... राष्ट्रीय खेल दिवस पर रायगढ़ रत्न खेल सम्मान समारोह का हुआ आयोजन...नव निर्माण संकल्प समिति और संस्का... चाणक्य बुद्ध की धरती से मां को अपमानित करने वालो को बिहार की जनता सबक सिखायेगी - भाजपा...मोदी की मां... दक्षिण भारत, तमिलनाडु के भरतनाट्यम की मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शकों को किया आनंदित...भाव-भंगिमाओं और म... पुकारती है मां भारती...गोंडवाना की वीरांगना रानी दुर्गावती की जीवनी चक्रधर समारोह में नाट्य रूप में ... चक्रधर समारोह: भाव, ताल और लय का देखने को मिला अद्भुत संगम...रायपुर की सुश्री अंजली शर्मा ने गणेश वं... चक्रधर समारोह में रायपुर की नन्ही राधिका शर्मा की प्रस्तुति ने जीता लोगो का दिल...नन्ही राधिका शर्मा... परम पूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी के अवतरण दिवस पर विशेष - 30 अगस्त 2025... चक्रधर समारोह 2025: भवप्रीता डांस एकेडमी रायगढ़ ने अपनी गरिमामयी प्रस्तुतियों से दर्शकों को किया मंत... चक्रधर समारोह 2025###बाल कलाकार कृष्णवी सिंह और अविका मोटवानी द्वारा प्रस्तुत कत्थक नृत्य की मनमोहक ...