Uncategorized

बाढ़ आपदा राहत एवम बचाव के लिए कलेक्टर सिन्हा ने सभी विभागों को रखा अलर्ट पर

बाढ़ आपदा राहत एवम बचाव के लिए कलेक्टर सिन्हा ने सभी विभागों को रखा अलर्ट पर

कलेक्टर सिन्हा ने जिला सेनानी से कहा आपातकालीन स्थिति से निपटने की रखें पूरी तैयारी, डूबान क्षेत्रों की लगातार निगरानी के निर्देश

स्वास्थ्य केन्द्रों में दवाईयों के साथ उपचार के समुचित इंतजाम के दिए निर्देश

बाढ़ राहत के लिए 24/7 कंट्रोल रूम स्थापित, 07762-223750 नंबर जारी

कलेक्टर श्री सिन्हा ने ली बाढ़ आपदा से बचाव एवं प्रबंधन के संबंध में ली समीक्षा बैठक

रायगढ़। जिले में बीते दो दिनों से हो रही लगातार बारिश को देखते हुए कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बाढ़ आपदा बचाव एवं राहत प्रबंधन के संबंध विभागों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने लगातार हो रही बारिश को देखते हुए सभी विभागों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि जिले में बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखें। आपदा राहत से जुड़े सभी विभाग अपनी पूरी तैयारी रखें । जिससे किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति पर तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने सभी राजस्व अधिकारियों को डूबान क्षेत्रों की जलस्तर की निगरानी के साथ राजस्व अमला को फील्ड पर निगरानी के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने जिला सेनानी को होम गार्ड तथा एसडीआरएफ की टीम को पूरे संसाधनों के साथ तैयार रहने के लिए निर्देशित किया हैं ताकि आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सके। कलेक्टर श्री सिन्हा ने पीएचई को निर्देशित किया कि जल ठहराव के पश्चात् हैंडपंप एवं बोर की के पानी की सफाई पर विशेष रूप से ध्यान दें। इस दौरान उन्होंने बिजली सप्लाई के संबंध में जानकारी ली। विद्युत विभाग के अधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्षा के कारण कई स्थानों में पेड़ की डाली गिरने के कारण बिजली सप्लाई में रूकावट आयी थी, जिसे तत्काल सुधारने का कार्य भी किया जा रहा हैं। इस दौरान उन्होंने पीडब्लूडी को सड़को के गड्ढों को भरने के निर्देश दिए।
सभी स्वास्थ्य केंद्रों को करें अलर्ट, मेडिकल टीम और दवाइयों का स्टॉक तैयार रखें
कलेक्टर श्री सिन्हा ने वर्षा ऋतु के दौरान मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग को उल्टी, दस्त जैसे विभिन्न प्रकार की बीमारियों के उपचार के लिए पर्याप्त दवाइयों सहित सभी स्वास्थ्य केन्द्रों को सतर्क रहने के निर्देश दिए।
निगम को दिए नियमित साफ -सफाई के निर्देश
कलेक्टर श्री सिन्हा ने बीमारियों से बचाव हेतु शहरी क्षेत्र में नियमित साफ-सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कई स्थानों में जल जमाव की स्थिति निर्मित होती हैं, ऐसे स्थानों में अमला भेजकर जल निकासी की व्यवस्था करें और भारी बारिश को लेकर विशेष रूप से सतर्क रहें।
बाढ़ राहत के लिए 24/7 कंट्रोल रूम स्थापित, 07762-223750 नंबर जारी
इसके साथ ही कलेक्टर श्री सिन्हा के निर्देश पर जिले में बाढ़/अतिवृष्टि से किसी भी प्रकार की क्षति होने की सूचना एवं सहायता के लिये जिला कार्यालय रायगढ़ में 24 घंटे संचालित कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसमें दूरभाष नंबर 07762-223750 पर कॉल कर बाढ़ राहत के लिए संपर्क किया जा सकता है।

Latest news
गज संकेत एप से घर बैठे मैसेज और कॉल से मिलेगी इलाके में हाथी विचरण की सूचना...धरमजयगढ़ में एप के उपय... यूफसल बीमा योजना के लिए आवेदन प्रारंभ, 31 जुलाई तक जमा करें प्रस्ताव...ऋणी एवं अऋणी दोनों प्रकार के ... सर्पदंश से बचाव और त्वरित इलाज हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित रक्षाबंधन पर राखी भेजने के लिए भारतीय डाक विभाग ने विशेष लिफाफा और पीली पत्र पेटियों की सुविधा शुरू ... धान खरीदी का अनुमान 70 से बढ़ाकर 78 लाख मीट्रिक टन: केंद्र सरकार का बड़ा निर्णय, प्रदेश के किसानों क... जल भराव एवं गंदगी से निबटने नाला निर्माण की तैयारी... निगम कमिश्नर  क्षत्रिय ने की संजय मार्केट परिस... एनटीपीसी लारा का प्राथमिकता है पर्यावरण संरक्षण के साथ बिजली उत्पादन और राख उपयोगिता आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र बनाने में प्रदेश में सबसे आगे निकला रायगढ़ तहसील...शीर्ष निराकरणकर्ता की स... रायगढ़ में संपत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त रहे बदमाशों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, 212 संदेहियों क... पीएम आवास निर्माण में रायगढ़ ने प्रदेश में सबसे पहले छुआ 25 हजार का आंकड़ा...आवास पूर्णता में लगातार...