Uncategorized

पुसौर के ग्राम बासनपाली और नावापारा में साइबर सेल और पुसौर पुलिस की संयुक्त टीम ने की शराब रेड कार्यवाही

पुसौर के ग्राम बासनपाली और नवापारा में साइबर सेल और पुसौर पुलिस की संयुक्त टीम ने की शराब रेड कार्यवाही…..

ग्राम बासनपाली में ओड़िसा की मयूर छाप वाली 185 पाऊच महुआ शराब और नवापारा के मामा ढाबा से 18 पाव देशी/अंग्रेजी शराब की जप्ती…..

रायगढ़ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर साइबर सेल की टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर संबंधित थानों की टीम के साथ लगातार अवैध शराब पर कार्यवाही की जारी है । इसी क्रम में कल 3 जनवरी 2024 को थाना पुसौर क्षेत्र के ग्राम बासनपाली और नवापारा में साइबर सेल और पुसौर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा शराब रेड कार्रवाई किया गया । ग्राम बासनपाली में टीम ने ओड़िसा प्रांत की मयूर छाप महुआ शराब की अवैध बिक्री की सूचना पर रेड कर समीर गुप्ता को हिरासत में लिया गया । पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि समीर गुप्ता अपने बाडी में पाऊच वाली महुआ शराब की बिक्री कर रहा है । पुलिस ने *आरोपी समीर गुप्ता पिता महावीर गुप्ता उम्र 22 साल साकिन बासनपाली थाना पुसौर* के कब्जे से 180 ml भरी हुई 185 पाऊच ओड़िसा की मयूर छाप महुआ शराब जप्त किया गया है । जप्त शराब की मात्रा *33.300 बल्ब लीटर कीमत ₹6,600* है । आरोपी समीर गुप्ता पर थाना पुसौर में आबकारी एक्ट की धारा 34(2),59(क) के तहत कार्यवाही किया गया है । वहीं ग्राम नवापारा के मामा ढाबा में अवैध शराब बिक्री की सूचना पर टीम द्वारा दबिश दिया गया । जहां ढाबों को ग्राहक और गवाहों के सामने चेक करने पर थैला में रखा 14 पाव देशी प्लेन मदिरा और 4 पाव गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब मिला । इस संबंध में *आरोपी रूद्रदेव गुप्ता पिता सीताराम गुप्ता उम्र 32 वर्ष साकिन दर्रीपाली थाना पुसौर* से पूछताछ कर आरोपी के विरुद्ध थाना पुसौर में आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है । साइबर सेल पर्यवेक्षण अधिकारी श्री दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक सीताराम ध्रुव, प्रभारी साइबर सेल निरीक्षक सुखनंदन पटेल, थाना पुसौर सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर विश्वाल, साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, रेनू मंडवी सिंह, आरक्षक धनंजय कश्यप, प्रशांत पंडा, महेश पंडा, सुरेश सिदार, पुष्पेंद्र जाटवर, नवीन शुक्ला, प्रताप बेहरा, हरीश पटेल और थाना पुसौर के आरक्षक दिलीप साहू शामिल थे ।

Latest news
गज संकेत एप से घर बैठे मैसेज और कॉल से मिलेगी इलाके में हाथी विचरण की सूचना...धरमजयगढ़ में एप के उपय... यूफसल बीमा योजना के लिए आवेदन प्रारंभ, 31 जुलाई तक जमा करें प्रस्ताव...ऋणी एवं अऋणी दोनों प्रकार के ... सर्पदंश से बचाव और त्वरित इलाज हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित रक्षाबंधन पर राखी भेजने के लिए भारतीय डाक विभाग ने विशेष लिफाफा और पीली पत्र पेटियों की सुविधा शुरू ... धान खरीदी का अनुमान 70 से बढ़ाकर 78 लाख मीट्रिक टन: केंद्र सरकार का बड़ा निर्णय, प्रदेश के किसानों क... जल भराव एवं गंदगी से निबटने नाला निर्माण की तैयारी... निगम कमिश्नर  क्षत्रिय ने की संजय मार्केट परिस... एनटीपीसी लारा का प्राथमिकता है पर्यावरण संरक्षण के साथ बिजली उत्पादन और राख उपयोगिता आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र बनाने में प्रदेश में सबसे आगे निकला रायगढ़ तहसील...शीर्ष निराकरणकर्ता की स... रायगढ़ में संपत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त रहे बदमाशों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, 212 संदेहियों क... पीएम आवास निर्माण में रायगढ़ ने प्रदेश में सबसे पहले छुआ 25 हजार का आंकड़ा...आवास पूर्णता में लगातार...