दुकान से अधिक सेड निकालने वालों पर तोड़ू दस्ता की गिरी गाज

दुकान से अधिक सेड निकालने वालों पर तोड़ू दस्ता की गिरी गाज
रायगढ़ | निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी के निर्देशानुसार बुधवार को निगम के तोड़ू दस्ता ने अतिक्रमण करने वालों पर कार्यवाही की है बुधवार को तोड़ू दस्ता के द्वारा पुराना शनि मंदिर से संजय काम्प्लेक्स श्याम मंदिर तक दुकानदारों द्वारा दुकान की सीमा से बाहर शेड निकालने वालों के अतिक्रमण को तोड़ा गया पूर्व मे इन दुकानदारों को समझाईश दी गई थी उसके बाद मुनादी कर सूचना भी दिया गया था की स्वयं से अतिक्रमण हटा लेवे नहीं तो नगर निगम के द्वारा कार्यवाही की जाएगी इसके पश्चात भी दुकानदारों ने स्वयं से सेड नहीं हटाया और दुकान के बाहर सामान बढ़ा कर अतिक्रमण कर लिए थे.
इसी तरह रामनिवास टॉकिज रोड पर भी दुकानदारों ने दुकान के बाहर सडक पर सामान निकलकर कब्ज़ा कर और यातायात को बाधित कर दुकानदारी चला रहे थे उन दुकान दारों पर भी जब्ती की कार्यवाही की गई.