बचा लिया गया 35 करोड़ के सामग्री

जिला प्रशासन की तत्परता से बड़ी दुर्घटना टली, कोतरा रोड सब स्टेशन में 35 करोड़ का सामान बचा सुरक्षित

रायगढ़, 17 मार्च 2025/आज कोतरा रोड विद्युत सब स्टेशन के वेयरहाउस में लगी आग से बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल और पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के नेतृत्व में तेजी से चलाए गए राहत एवं बचाव कार्य से बड़ा नुकसान टल गया। अधीक्षण अभियंता श्री मनीष तनेजा ने बताया कि वेयर हाउस में करीब 35 करोड़ रूपये का सामान रखा है जिसे आग की चपेट में आने से बचा लिया गया। इसमें नए ट्रांसफार्मर और अन्य विद्युत सामग्री शामिल है। उन्होंने बताया कि आग उस हिस्से में लगी थी जहां फील्ड से खराब होने के बाद रखे गए ट्रांसफार्मर थे। यहां कुछ इलेक्ट्रिक केबल्स भी रखे थे। अभी के प्राथमिक आंकलन में आगजनी से करीब 30 से 35 लाख का नुकसान की संभावना है। जिन ट्रांसफार्मर में आग लगी थी वे फेल्ड और खराब हो चुके ट्रांसफॉर्मर थे। आग लगने की घटना सामने आने पर सबसे पहले वेयर हाउस के दूसरे हिस्से में रखे नए ट्रांसफार्मर और अन्य सामग्री को दूर हटाया गया। जिससे उन्हें कोई नुकसान न पहुंचे।
श्री तनेजा ने कहा कि इलेक्ट्रिक मटेरियल में आग तेजी से फैलती है और आग लगने पर उसे बुझाने में मेहनत ज्यादा होती है। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल और पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में आग बुझाने के लिए तेजी से प्रयास करते हुए अधिक से अधिक संसाधन जुटाए गए। जिससे चारों ओर से आग को नियंत्रित किया जा सका। वर्ना यह आग नए ट्रांसफार्मर और दूसरे विद्युत सामग्री को चपेट में ले लेती तो नुकसान कहीं ज्यादा होता।

Latest news
कोतरारोड सोनिया नगर में चोरी में रायगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता...पुलिस ने लाखों की चोरी का किया पर... प्रभावित न हो सफाई कार्य यह करें सुनिश्चित-कमिश्नर क्षत्रिय...कमिश्नर क्षत्रिय ने ली टी एल सह कार्यो... शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण, महिला थाना ने आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा फर्जी बीमा पॉलिसी बनाकर 5 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार मंत्रिपरिषद का बड़ा निर्णय नक्सली हिंसा में शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को अब अन्य विभागों में भी... भाजपा के डेढ़ साल के कार्यकाल में आदिवासी, किसान और मजदूर हो रहे परेशान : कांग्रेस ...राष्ट्रीय अध्य... इंदिरा विहार जंगल में महुआ शराब की बड़ी खेप पकड़ी, निगरानी बदमाश गिरफ्तार बिजली विभाग के ग्रिड से जुडऩे से अब सौर ऊर्जा से बनी बिजली नहीं होती व्यर्थ, बल्कि दे रही आर्थिक लाभ हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव...तिलक ,चंदन... राजस्व अभिलेख त्रुटि सुधार शिविरों का स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगों को मिले लाभ: कलेक्टर मयंक चतुर्...