मॉक ड्रिल

एनडीआरएफ और नगर सेना की टीमों ने बाढ़ आपदा राहत बचाव का किया संयुक्त मॉक ड्रिल…पुसौर के सिंगपुरी में 50 जवानों ने महानदी में किया सुरक्षा अभ्यास..

रायगढ़, 17 अक्टूबर 2024/ राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, भारत सरकार के वार्षिक कैलेण्डर वर्ष 2024-25 के तहत कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था के संंबंध में बाढ़ आपदा से निपटने हेतु आज ग्राम-सिंगपुरी तहसील पुसौर (महानदी) रायगढ़ में जिला स्तरीय संयुक्त मॉक अभ्यास किया गया। जिसमें राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, गृह मंत्रालय, 03 वाहिनी एनडीआरएफ मुण्डली कटक (ओडिशा) की एनडीआरएफ एवं नगर सेना रायगढ़ टीम के 50 जवानों द्वारा मॉक अभ्यास किया गया।
प्रारंभिक अभ्यास में बाढ़ की स्थिति निर्मित होने पर सबसे पहले क्या करना चाहिए के संबंध में डेमो देकर जानकारी दी गई। जिसमें जवानों द्वारा बाढ़ आपदा से निपटने के लिए डेमो देकर उपस्थित अधिकारी-कर्मचारी एवं जनसामान्य को बताया गया। आयोजित मॉक ड्रिल के दौरान बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के दौरान उनसे बचाव एवं बरती जाने वाली सावधानियों, सुरक्षा के नियमों और आपदा के समय बाढ़ से बचाव एवं स्वास्थ्यगत उपचार दिये जाने के संबंध में पूरी जानकारी उपस्थित ग्रामीण एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को दी गई।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रेखा चन्द्रा, प्रभारी अधिकारी राहत एवं आपदा शाखा, एसडीएम रायगढ़ श्री प्रवीण तिवारी, जिला सेनानी नगर सेना रायगढ़ श्री बी.कुजूर, एनडीआरएफ मुण्डली कटक ओडिशा के द्वितीय कमान अधिकारी श्री धनंजय कुमार, तहसीलदार पुसौर श्रीमती नेहा उपाध्याय, नायब तहसीलदार पुसौर, स्वास्थ्य विभाग से बीएमओ पुसौर एवं उनकी पूरी टीम एम्बुलेंस के साथ तथा ग्राम सिंघपुरी के सरपंच, सचिव, कोटवार व स्कूली छात्र-छात्राएं तथा अधिक संख्या में ग्रामीण जनों की उपस्थिति में संपादित की गई। उक्त संयुक्त अभ्यास में एनडीआरएफ के 25 जवान तथा नगर सेना रायगढ़ के बाढ़ बचाव दल के 25 जवान सम्मिलित थे।
अभ्यास नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रेखा चन्द्रा द्वारा गत दिवस टेबल टॉप बैठक लेकर 17 अक्टूबर को होने वाली जिला स्तरीय संयुक्त मॉक अभ्यास के विस्तृत रूपरेखा संंबंध में जानकारी दी गई थी। जिसमें जिला सेनानी नगर सेना और उड़ीसा के अधिकारी एवं टीम उपस्थित रहे।

Latest news
कोतरारोड सोनिया नगर में चोरी में रायगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता...पुलिस ने लाखों की चोरी का किया पर... प्रभावित न हो सफाई कार्य यह करें सुनिश्चित-कमिश्नर क्षत्रिय...कमिश्नर क्षत्रिय ने ली टी एल सह कार्यो... शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण, महिला थाना ने आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा फर्जी बीमा पॉलिसी बनाकर 5 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार मंत्रिपरिषद का बड़ा निर्णय नक्सली हिंसा में शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को अब अन्य विभागों में भी... भाजपा के डेढ़ साल के कार्यकाल में आदिवासी, किसान और मजदूर हो रहे परेशान : कांग्रेस ...राष्ट्रीय अध्य... इंदिरा विहार जंगल में महुआ शराब की बड़ी खेप पकड़ी, निगरानी बदमाश गिरफ्तार बिजली विभाग के ग्रिड से जुडऩे से अब सौर ऊर्जा से बनी बिजली नहीं होती व्यर्थ, बल्कि दे रही आर्थिक लाभ हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव...तिलक ,चंदन... राजस्व अभिलेख त्रुटि सुधार शिविरों का स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगों को मिले लाभ: कलेक्टर मयंक चतुर्...