Uncategorized

पुलिस चेकिंग के दौरान फिर से पकड़ाया लाखों रुपए वहीं वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने पर राशि भी किए गए वापस

पुलिस चेकिंग के दौरान फिर से पकड़ाया लाखों रुपए वहीं वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने पर राशि भी किए गए वापस

रायगढ़। आचार संहिता लगने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस एक्टिव मोड में आ गया है इसी कड़ी में आज चक्रधर नगर थाना प्रभारी और जिला प्रशासन की टीम ने लगभग 18 लाख रुपए पकड़ा है। वहीं बीते 5-6 दिनों में लगभग 45 लाख रुपए की जप्ती की गई है। वहीं सीएसपी रायगढ़ ने कहा कि ऐसी कोई भी अवैध गतिविधि जो आगामी विधानसभा को प्रभावित कर सकती है उसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट है। 24 घंटे निगरानी की जा रही है। विधानसभा चुनाव को लेकर रायगढ़ जिले में 20 अंतर राज्य बैरियर बनाया गया है जहां जिले और राज्य के अंदर आने जाने वाली सभी गाड़ियों को सघन जांच किया जा रहा है। भारतीय वचन आयोग के स्पष्ट निर्देश हैं कि अगर कोई ₹50000 से अधिक की राशि लेकर के चलते हैं तो कारण रखना चाहिए खासतौर से कोई अगर राजनीतिक दल से या व्यक्ति से जुड़े हुए हैं ऐसे व्यक्ति हैं भारत निर्वाचन आयोग निर्देशानुसार तीन लोगों की कमेटी बनाई गई है जिसमें यह कमेटी और सुबह 11:00 और शाम 5:00 बजे कक्ष क्रमांक 21 में बैठी है। किसी का भी अगर कोई राशि या माल जप्त होता है तो इस कमेटी के समक्ष अपनी वेद दस्तावेज प्रस्तुत कर, अपनी राशि वह जप्त माल रिलीज करना सकती है।
जिला उप निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कल तीन लोगों जिनकी नगद राशि जप्त की गई थी उन्होंने अपना वैध दस्तावेज पेश किया था जिसे इस कमेटी ने संबंधित को इनकी नगद रुपए वापस किया। जैसे कल एक व्यापारी ने बैंक से ₹9 लाख निकाल कर रायगढ़ सामान खरीदी के लिए आ रहा था तभी जांच डालने उसे पकड़ लिया था, उस व्यक्ति ने अपना वैध दस्तावेज प्रस्तुत कर अपना₹9 लाख वापस ले गया, वही एक व्यापारी पेट्रोल पंप का कर्मचारी दो से ढाई लाख रुपए नगद हर दूसरे तीसरे दिन बैंक जाकर जमा करता है उसने अपना बैक स्टेटमेंट दिखाकर नगद रुपए वापस लिया है। तीसरा उड़ीसा का व्यापारी जो रायगढ़ सामान खरीदने आया था उनके द्वारा वैध दस्तावेज प्रस्तुत किया जिसके बाद उनकी रकम वापस की गई।

Latest news
छत्तीसगढ़ में शिक्षकों और शालाओं का युक्तियुक्तकरण, स्कूलों की गुणवत्ता सुधारने की दिशा में बड़ा कदम नटवर स्कूल में बच्चों ने प्लानिटोरिम में साइंस शो से किया अंतरिक्ष की सैर...सीईओ जिला पंचायत  जितेन्... पीएम जनमन: बिरहोर जनजाति के उत्थान के लिए उठाए गए कदमों से बदल रही तस्वीर...बिरहोर जनजाति के 73 परिव... एनटीपीसी लारा में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जागरूकता पदयात्रा एवं वृहद वृक्षारोपण इंस्टाग्राम में नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म: महिला थाना रायगढ़ ने आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार कर ... थैलीसीमिया पीडि़त बच्चे को किया गया नि:शुल्क रक्त प्रदाय स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता का राज्य स्तरीय टीम ने किया सीएचसी का निरीक्षण राशन वितरण में अनियमितता, जबगा के शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक पर हुई एफआईआर...राशन वितरण में अनिय... एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाने 19 मई को लैलूंगा थाना परिसर में लगेगा शिविर ‘ऑपरेशन सिंदूर' के साथ राष्ट्र, तिरंगा यात्रा में उमड़ा देशभक्ति का सैलाब...पूरी दुनिया ने देखा भारत...