दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन

कैरियर के लिए लक्ष्य सुनिश्चित कर स्वयं को करें तैयार-कलेक्टर  कार्तिकेया गोयल

सतत् विकास और अनुसंधान विषय पर किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में आयोजित हुआ दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन

रायगढ़, 24 मार्च 2025/ किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में 23 एवं 24 मार्च को सस्टेनेबल डेवलपमेंट एंड रिसर्च विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें देश-विदेश के अनेक विद्वानों, शोधकर्ताओं और शिक्षाविदों ने भाग लिया। कॉन्फ्रेंस के विभिन्न सत्रों में विशेषज्ञों ने सतत् विकास और अनुसंधान के नवीनतम पहलुओं पर अपने विचार साझा किए। सम्मेलन का उद्देश्य विज्ञान और तकनीक के माध्यम से सतत विकास को बढ़ावा देना था।
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने संबोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य आप सभी को वैश्विक मंच प्रदान करना है। इस दौरान उन्होंने कॉन्फ्रेंस के विभिन्न सत्रों की जानकारी लेते हुए जिज्ञासा से संबंधित प्रश्न भी पूछे। उन्होंने कहा कि ऐसे सत्रों में अपने डाउट क्लियर करना चाहिए। आज विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित एआई उपलब्ध है, जो आपके प्रश्नों का दुनिया भर के डेटा से सार निकल कर आपको निकटतम एवं सटीक जवाब देता है। लेकिन आपके एआई टूल्स का बेहतर उपयोग करना आना चाहिए जो आपके लिए उपयोगी है। उन्होंने रोजगार पर कहा कि भविष्य में अपार संभावनाएं है लेकिन आपके पास तीन से चार साल का ही महत्वपूर्ण समय है। आप अपने कैरियर के लिए तीन माइंड सेट के साथ लक्ष्य सुनिश्चित कर कार्य करें, जिससे आपको सफलता मिल सके। जिसमें पहला स्वयं का कार्य करना, दूसरा प्राइवेट एवं तीसरा गवर्नमेंट संस्थान के लिए कार्य करना है और उसके लिए अपने आप को तैयार करें। नौकरी के साथ व्यवसायिक सोच विकसित करें। नए-नए स्टार्टअप आइडिया प्रेजेंटेशन दे क्योंकि यह समय आपके एक्सपेरिमेंट का है। इस दौरान उन्होंने शोध पत्र प्रस्तुत करने वाले शोधार्थियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.मनोरमा पाण्डेय, डॉ.शारदा घोघरे, रीनू मिश्रा, डॉ. धनेश सिंह, डॉ.प्रमोद कुमार गवेल सहित शोधार्थी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Latest news
कोतरारोड सोनिया नगर में चोरी में रायगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता...पुलिस ने लाखों की चोरी का किया पर... प्रभावित न हो सफाई कार्य यह करें सुनिश्चित-कमिश्नर क्षत्रिय...कमिश्नर क्षत्रिय ने ली टी एल सह कार्यो... शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण, महिला थाना ने आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा फर्जी बीमा पॉलिसी बनाकर 5 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार मंत्रिपरिषद का बड़ा निर्णय नक्सली हिंसा में शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को अब अन्य विभागों में भी... भाजपा के डेढ़ साल के कार्यकाल में आदिवासी, किसान और मजदूर हो रहे परेशान : कांग्रेस ...राष्ट्रीय अध्य... इंदिरा विहार जंगल में महुआ शराब की बड़ी खेप पकड़ी, निगरानी बदमाश गिरफ्तार बिजली विभाग के ग्रिड से जुडऩे से अब सौर ऊर्जा से बनी बिजली नहीं होती व्यर्थ, बल्कि दे रही आर्थिक लाभ हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव...तिलक ,चंदन... राजस्व अभिलेख त्रुटि सुधार शिविरों का स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगों को मिले लाभ: कलेक्टर मयंक चतुर्...