दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

दुष्कर्म की रिपोर्ट पर महिला थाना रायगढ़ की त्वरित कार्रवाई, आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

19 अप्रैल, रायगढ़। महिला सुरक्षा को लेकर लगातार सतर्क महिला थाना रायगढ़ ने दुष्कर्म के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। घटना की शिकायत पीड़िता ने 18 अप्रैल को दर्ज कराई थी, जिसमें उसने आरोपी विकास महिलाने (27 वर्ष) पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। पीड़िता के अनुसार, जनवरी 2022 से आरोपी उसे विवाह का प्रलोभन देकर संबंध बना रहा था। इस दौरान वह छोटी-छोटी बातों पर उसके साथ मारपीट करता और धमकाकर चुप रहने के लिए मजबूर करता रहा। हद तब हो गई जब बीते 30 मार्च को आरोपी ने उसे बेरहमी से पीटकर घर से निकाल दिया। अंततः पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर महिला थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। थाना प्रभारी उप निरीक्षक दीपिका निर्मलकर के नेतृत्व में महिला थाना टीम ने गंभीरता से मामले की जांच शुरू की और आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 7/2025 धारा 115(2), 351(2), 69 बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर तत्काल गिरफ्तारी की कार्रवाई की। विकास महिलाने को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में एएसआई सरस्वती महापात्रे, हेड कांस्टेबल राजेश उरांव और संदीप भगत की भूमिका भी सराहनीय रही। रायगढ़ पुलिस ने स्पष्ट किया है कि महिलाओं के विरुद्ध अपराध में किसी प्रकार की लापरवाही या देरी नहीं बरती जाएगी और पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय दिलाना प्राथमिकता रहेगी।

Latest news
जेल से जमानत रिहाई का जुलूस निकाला, फिर पहुंचा सलाखों के पीछे – आदतन बदमाश दुर्गेश महंत पर कोतवाली प... ब्रेक की मौजूदगी से बढ़ती है गाड़ी की स्पीड - जितेंद्र यादव...32 वे स्थापना दिवस पर जिला पंचायत सीईओ... संस्कार के विद्यार्थियों को मिला फायर सेफ्टी का प्रशिक्षण...होमगार्ड की टीम ने बताया संकट से बचने का... सुरक्षित सुबह अभियान का विस्तार, सुभाष चौक, शहीद चौक और सत्तीगुडी चौक पर लगाए गए 4-4 हाईटेक कैमरे...... आईआईटी गांधीनगर गुजरात के शिक्षक सलाहकार समिति रसायन के सदस्य बने पुसौर के नैमिष पाणिग्राही...कार्यश... छत्तीसगढ़ की पुनरीक्षित हॉफ बिजली बिल योजना से 31 लाख सामान्य और कमजोर वर्ग के उपभोक्ताओं को मिलेगा ... ‘बने खाबो-बने रहिबो' अभियान : खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा सघन जांच कर 12 खाद्य नमूने जांच हेतु भेजे र... "सावन के अंतिम सोमवार पर कोतरारोड़ पुलिस बनी श्रद्धालुओं की सेवा का प्रतीक, पुलिसकर्मियों ने थाना पर... कामयाबी का लाभ पीड़ितों शोषितों वंचितों को दिए जाने का आह्वान :- बाबा प्रियदर्शी राम जी...32 वर्षों ... 200 से शून्य तक का सफर: डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण