जेल से बाहर निकल, निकाला जुलूस, गया जेल

जेल से जमानत रिहाई का जुलूस निकाला, फिर पहुंचा सलाखों के पीछे – आदतन बदमाश दुर्गेश महंत पर कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई…सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बना सबूत, पुलिस ने दोबारा भेजा जेल

6 अगस्त रायगढ़ कोतवाली क्षेत्र के आदतन बदमाश दुर्गेश महंत को जमानत पर रिहा होकर शहर में जुलूस निकालना भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर जमानत के बाद निकाले गए जुलूस का वीडियो वायरल होने के बाद कोतवाली पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे दोबारा जेल भेज दिया है। 21 वर्षीय दुर्गेश महंत पिता चतुरदास महंत, निवासी कोतरारोड बैकुंठपुर रायगढ़, करीब तीन माह पूर्व थाना जूटमिल क्षेत्र के मारपीट प्रकरण में जेल में निरुद्ध था। हाल ही में उसे जमानत मिली थी, जिसके बाद उसने अपने साथियों के साथ शहर की सड़कों पर जुलूस निकाला। वीडियो से शहरवासियों और पीड़ित परिवार में आक्रोश की स्थिति बन गई। वीडियो जैसे ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आया, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। निरीक्षक पटेल ने थाना कोतवाली और साइबर सेल स्टाफ के साथ आरोपी को पकड़ा और थाने लाकर आयी, पूछताछ में दुर्गेश ने स्वीकार किया कि वह जमानत पर रिहा होने के बाद शहर में जुलूस निकाल रहा था। गौरतलब है कि दुर्गेश महंत थाना कोतवाली क्षेत्र का आदतन बदमाश है, जिस पर कई संगीन अपराध दर्ज हैं। इसके अलावा अन्य थानों में भी उसके विरुद्ध गंभीर आपराधिक रिकॉर्ड मौजूद हैं। अनावेदक के इस कृत्य पर कोतवाली पुलिस ने तत्काल इस्तगासा क्रमांक 145/2025 के तहत धारा 170 BNSS एवं धारा 126, 135(3) BNSS के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे एसडीएम न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपी को पुनः कल जिला जेल रायगढ़ भेज दिया गया। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले तत्वों पर भविष्य में भी इसी प्रकार की कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

देखिए वीडियो
Latest news
जेल से जमानत रिहाई का जुलूस निकाला, फिर पहुंचा सलाखों के पीछे – आदतन बदमाश दुर्गेश महंत पर कोतवाली प... ब्रेक की मौजूदगी से बढ़ती है गाड़ी की स्पीड - जितेंद्र यादव...32 वे स्थापना दिवस पर जिला पंचायत सीईओ... संस्कार के विद्यार्थियों को मिला फायर सेफ्टी का प्रशिक्षण...होमगार्ड की टीम ने बताया संकट से बचने का... सुरक्षित सुबह अभियान का विस्तार, सुभाष चौक, शहीद चौक और सत्तीगुडी चौक पर लगाए गए 4-4 हाईटेक कैमरे...... आईआईटी गांधीनगर गुजरात के शिक्षक सलाहकार समिति रसायन के सदस्य बने पुसौर के नैमिष पाणिग्राही...कार्यश... छत्तीसगढ़ की पुनरीक्षित हॉफ बिजली बिल योजना से 31 लाख सामान्य और कमजोर वर्ग के उपभोक्ताओं को मिलेगा ... ‘बने खाबो-बने रहिबो' अभियान : खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा सघन जांच कर 12 खाद्य नमूने जांच हेतु भेजे र... "सावन के अंतिम सोमवार पर कोतरारोड़ पुलिस बनी श्रद्धालुओं की सेवा का प्रतीक, पुलिसकर्मियों ने थाना पर... कामयाबी का लाभ पीड़ितों शोषितों वंचितों को दिए जाने का आह्वान :- बाबा प्रियदर्शी राम जी...32 वर्षों ... 200 से शून्य तक का सफर: डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण