Uncategorized

मोदी जी की गारंटी के नाम पर छत्तीसगढ़ की भाजपा फिर एकबार दे रही प्रदेश को धोखा

मोदी जी की गारंटी के नाम पर छत्तीसगढ़ की भाजपा फिर एक बार दे रही प्रदेश को धोखा – अनिल शुक्ला

रायगढ 9 नवम्बर। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि छत्तीसगढ़ भाजपा चुनाव में पुनः जिन मोदी जी के नाम पर वोट मांग रही है वह यहां की भोली जनता के साथ छलावा कर रही है अनिल शुक्ला ने बताया 2014 के चुनाव में नरेन्द्र मोदी जी ने देश की जनता को कुछ गारंटी दी थी जिसमे 100 दिन में महंगाई कम करने का, हर खाते में 15 लाख देने का, हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का, किसानों की आय दुगुनी करने का था। इन वायदों पर तो मोदी जी फेल हो गये। मोदी के दूसरे कार्यकाल के अंतिम कुछ महिने बचे है। मोदी जी के पास अपनी कोई उपलब्धि नहीं है जो वे जनता को बता पाये वे विरोधी दल के नेता पर झूठे आरोप लगाकर वोट मांग रहे है। अपने कामों के दम पर तो वोट मांगने का साहस मोदी जी खुद नहीं दिखा पा रहे। भाजपा नेता उन्हीं मोदी जी की गारंटी की दुहाई दे रहे है।

आगे अनिल शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस पांच साल के काम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की लोकप्रियता और कांग्रेस के घोषणा पत्र में किये गये वायदो के आधार पर प्रथम चरण में भाजपा का खाता भी नहीं खुल रहा। दूसरे चरण में भी कांग्रेस प्रचंड बहुमत से जीतेगी। राज्य में एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी। भाजपा भूपेश बघेल पर जितना हमला करेगी कांग्रेस और मुख्यमंत्री उतने मजबूत होंगे। जनता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ उतनी मजबूती से खड़ी होगी।

अनिल शुक्ला ने बताया कि जिन महत्वपूर्ण वादों पर कांग्रेस अबकी बार 75 पार की बात कर रही है वहः आमजनों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण घोषणा है जिसमे रसोई गैस 474/-रुपये व बिजली बिल 200 यूनिट तक बिल्कुल मुफ्त होगा। गरीबों को इलाज सुविधा 5 लाख से बढ़ा कर 10 लाख और APL को 50 हजार से बढ़ाकर 5 लाख करने की घोषणा की गईं है इस प्रकार कांग्रेस की सारी घोषित योजना किसान व जन हितैषी भी है शुक्ला ने आगे बताया कि पिछली बार की तरह ही इस बार भी कृषि ऋण होंगे माफ जिससे लोगों के भरोसे पर माननीय भूपेश बघेल फिर खरे साबित होंगे और पुनः प्रदेश की कमान सम्हालेंगे।

Latest news
"ऑपरेशन मुस्कान" में रायगढ़ पुलिस की बड़ी सफलता, जुलाई माह में 25 गुम नाबालिगों को किया गया दस्तयाब भारतमाला परियोजना में लगे उपकरणों की चोरी करने वाले दो सगे भाई धरमजयगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़े, चोरी की... थाना जूटमिल, खरसिया और भूपदेवपुर में कोटवारों की बैठक एवं प्रेरणास्पद नागरिकों का सम्मान, पुलिस-पब्ल... संस्कार के सुबोध का स्विटजरलैंड हेतु चयन...ईकोप्रेन्योरशिप पर कैम्प में होंगे शामिल धरमजयगढ़ में कांग्रेस का सेक्टर और मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर बैठक संपन्न...प्रथम बैठक में छ... खरसिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही – 5 चोरी की वारदातों का खुलासा, एक नाबालिक समेत 6 आरोपी गिरफ्तार गुजराती पारा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेले के लिए बैठक निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समय-सीमा में पूर्णता सुनिश्चित करने विभागीय अधिकारी करें नियमित मॉनिट... जिला स्तरीय विज्ञान एवं गणित क्विज प्रतियोगिता में पुसौर विकासखण्ड रहा अव्वल...सातों विकासखण्ड से प्... आंगनबाड़ी केद्रों में 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान का हो रहा है आयोजन