बड़े बिल्डरो को लाभ पहुंचाने ग़रीबों के मकान तोड़े जा रहे हैं –दीपक बैज

रायगढ़। पीसीसी चीफ दीपक बैज आज रायगढ़ दौरे पर रहे। उन्होंने न्यू मेरीन ड्राइव प्रोजेक्ट के तहत केलो नदी के किनारे बसे बस्ती प्रगति नगर और जेलपारा में अतिक्रमण हटाने पर प्रभावितों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये विकास नहीं, विनाश है, पीड़ितों का आंसू , उनकी पुकार पूरा छत्तीसगढ़ की जनता देख रही है। आज सरकार गरीबों का घर उजाड़ने में लगी हुई है । प्रशासन को अगर नदी को ही बचाना है और साइड में सड़के भी बनाना है ,थोड़ा सा प्लानिंग के साथ करते तो गरीबों के घर को बचाया जा सकता था ।मैंने देखा आते वक्त जहां से तोड़फोड़ की शुरुआत हुई उसके पहले नदी के किनारे से बड़ा वॉल बना कर वहां पर सड़के बनाई गई है, दूसरी साइड में क्या वैसे सड़क नहीं बनाई जा सकती थी। लेकिन सरकार और प्रशासन के पास कोई प्लानिंग नहीं है । गरीबों का घर को तोड़ना है शाम को नोटिस देकर सवेरे घर को तोड़ने के लिए जेसीबी पहुंच जाती है ।पूरा फोर्स लगाकर तोड़ा जाता है। घर तोड़ने से पहले ना यहां के निगम के कमिश्नर ना निगम का महापौर ना निगम के इस क्षेत्र के एसडीएम ना कलेक्टर ना क्षेत्र का विधायक कोई नहीं था। वित्त मंत्री ओपी चौधरी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आप शासन के वित्त मंत्री हो गरीबों के घर को नहीं तोड़कर ट्रैफिक कम करने फ्लाई ओवर बना सकते हो , एक नहीं 10 फ्लाई ओवर बना सकते हो। गरीबों के घर को तोड़ सड़के बनाओगे , मरीन ड्राइव बनोगे ।मैं पूछना चाहता हूं कि बड़े लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए गरीबों का घर क्यों तोड़ा गया। बड़े बिल्डरो को लाभ पहुंचाने के लिए गरीबों का घर तोड़ा गया है। मैं चेतावनी देता हूं गरीबों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे मकान तोड़ने नहीं देंगे। आगामी कुछ दिन में रायगढ़ में कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा जिसमें प्रदेश से कांग्रेस विधायक सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।तारीख की घोषणा शीघ्र की जाएगी। दीपक वैज ने कहा कि जिनका घर तोड़ा गया है वे छत्तीसगढ़ की जनता है, उनका घर तोड़ने के लिए पांच हजार की संख्या में फोर्स का मार्च पास्ट कराया गया, क्या ये पाकिस्तान या बांग्लादेशी हैं? कांग्रेस हमेशा पीड़ितों के साथ रहकर आंदोलन करेगी।
