पीसीसी चीफ दीपक बैज रायगढ़ में

बड़े बिल्डरो को लाभ पहुंचाने ग़रीबों के मकान तोड़े जा रहे हैं –दीपक बैज

रायगढ़। पीसीसी चीफ दीपक बैज आज रायगढ़ दौरे पर रहे। उन्होंने न्यू मेरीन ड्राइव प्रोजेक्ट के तहत केलो नदी के किनारे बसे बस्ती प्रगति नगर और जेलपारा में अतिक्रमण हटाने पर प्रभावितों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये विकास नहीं, विनाश है, पीड़ितों का आंसू , उनकी पुकार पूरा छत्तीसगढ़ की जनता देख रही है। आज सरकार गरीबों का घर उजाड़ने में लगी हुई है । प्रशासन को अगर नदी को ही बचाना है और साइड में सड़के भी बनाना है ,थोड़ा सा प्लानिंग के साथ करते तो गरीबों के घर को बचाया जा सकता था ।मैंने देखा आते वक्त जहां से तोड़फोड़ की शुरुआत हुई उसके पहले नदी के किनारे से बड़ा वॉल बना कर वहां पर सड़के बनाई गई है, दूसरी साइड में क्या वैसे सड़क नहीं बनाई जा सकती थी। लेकिन सरकार और प्रशासन के पास कोई प्लानिंग नहीं है । गरीबों का घर को तोड़ना है शाम को नोटिस देकर सवेरे घर को तोड़ने के लिए जेसीबी पहुंच जाती है ।पूरा फोर्स लगाकर तोड़ा जाता है। घर तोड़ने से पहले ना यहां के निगम के कमिश्नर ना निगम का महापौर ना निगम के इस क्षेत्र के एसडीएम ना कलेक्टर ना क्षेत्र का विधायक कोई नहीं था। वित्त मंत्री ओपी चौधरी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आप शासन के वित्त मंत्री हो गरीबों के घर को नहीं तोड़कर ट्रैफिक कम करने फ्लाई ओवर बना सकते हो , एक नहीं 10 फ्लाई ओवर बना सकते हो। गरीबों के घर को तोड़ सड़के बनाओगे , मरीन ड्राइव बनोगे ।मैं पूछना चाहता हूं कि बड़े लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए गरीबों का घर क्यों तोड़ा गया। बड़े बिल्डरो को लाभ पहुंचाने के लिए गरीबों का घर तोड़ा गया है। मैं चेतावनी देता हूं गरीबों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे मकान तोड़ने नहीं देंगे। आगामी कुछ दिन में रायगढ़ में कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा जिसमें प्रदेश से कांग्रेस विधायक सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।तारीख की घोषणा शीघ्र की जाएगी। दीपक वैज ने कहा कि जिनका घर तोड़ा गया है वे छत्तीसगढ़ की जनता है, उनका घर तोड़ने के लिए पांच हजार की संख्या में फोर्स का मार्च पास्ट कराया गया, क्या ये पाकिस्तान या बांग्लादेशी हैं? कांग्रेस हमेशा पीड़ितों के साथ रहकर आंदोलन करेगी।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए पीसीसी चीफ दीपक बैज
Latest news
कोतरारोड सोनिया नगर में चोरी में रायगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता...पुलिस ने लाखों की चोरी का किया पर... प्रभावित न हो सफाई कार्य यह करें सुनिश्चित-कमिश्नर क्षत्रिय...कमिश्नर क्षत्रिय ने ली टी एल सह कार्यो... शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण, महिला थाना ने आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा फर्जी बीमा पॉलिसी बनाकर 5 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार मंत्रिपरिषद का बड़ा निर्णय नक्सली हिंसा में शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को अब अन्य विभागों में भी... भाजपा के डेढ़ साल के कार्यकाल में आदिवासी, किसान और मजदूर हो रहे परेशान : कांग्रेस ...राष्ट्रीय अध्य... इंदिरा विहार जंगल में महुआ शराब की बड़ी खेप पकड़ी, निगरानी बदमाश गिरफ्तार बिजली विभाग के ग्रिड से जुडऩे से अब सौर ऊर्जा से बनी बिजली नहीं होती व्यर्थ, बल्कि दे रही आर्थिक लाभ हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव...तिलक ,चंदन... राजस्व अभिलेख त्रुटि सुधार शिविरों का स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगों को मिले लाभ: कलेक्टर मयंक चतुर्...