Uncategorized

गणन अभिकर्ता की नियुक्ति हेतु कर्मचारियों को सौंपे गए दायित्व

लोकसभा निर्वाचन-2024

गणन अभिकर्ता की नियुक्ति हेतु कर्मचारियों को सौंपे गए दायित्व

रायगढ़, 17 मई 2024/ लोकसभा निर्वाचन-02 रायगढ़ (अजजा)अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-15 लैलूंगा, 16-रायगढ़, 18-खरसिया एवं 19-धरमयगढ़ की मतगणना केआईटी महाविद्यालय गढ़उमरिया रायगढ़ में 4 जून 2024 को प्रात: 8 बजे से की जाएगी। आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन के लिए गणन अभिकर्ता की नियुक्ति के संबंध में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 47 एवं निर्वाचनों का संचालन नियम 1951 के नियम 52 के अनुसार गणन अभिकर्ता की नियुक्ति किया जाना है।
रायगढ़ जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के गणन अभिकर्ता की नियुक्ति हेतु प्ररूप-18 को 2 प्रतियों में गणन अभिकर्ता के फोटो सहित गणना के 3 दिन पूर्व तक स्वयं अभ्यर्थी अथवा निर्वाचन अभिकर्ताओं द्वारा जमा किए जाने हेतु न्यायालय कलेक्टर, रायगढ़ कक्ष क्रमांक 2 में निर्धारित की गई है। प्ररूप-18 प्राप्त करने तथा गणन अभिकर्ता की नियुक्ति किए जाने हेतु कर्मचारियों को दायित्व सौंपा गया है।
इनमें श्री आलोक स्वर्णकार-सहा.परि.समन्वयक, रा.गां.शि.मि.रायगढ़ मोबा.नं.83196-37180, श्री सत्येन्द्र मेहर-सहायक ग्रेड-2 मोबा. नं.98271-71098, श्री विजय कुमार सरकार सहायक ग्रेड-2 मोबा. नं.98279-69977, श्री आनंद ठेठवार सहायक ग्रेड-3 मोबा. नं.78691-22550, श्री नेत्रानंद चौहान सहायक ग्रेड-3 मोबा.नं.78982-61559, श्री निमन खलखो मोबा. नं.94241-83575, श्री विकास मानिकपुरी मोबा. नं.87707-55274, श्री जगतराम मौर्य मोबा नं.70247-82075 एवं श्री दयाराम सिदार मोबा. नं.62654-49698 शामिल है।

Latest news
‘बने खाबो-बने रहिबो' अभियान: जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग की सघन जाँच जारी....7 प्रतिष्ठानों से 12 ख... राष्ट्रीय राजमार्ग-49 पर पुल क्षतिग्रस्त, 45 दिन तक यातायात रहेगा प्रतिबंधित...बिलासपुर-रायगढ़-ओडिशा... "यशस्वी 4.0" में 5,000 से अधिक महिलाओं को शिक्षा व कौशल विकास में सहयोग करेगा जिन्दल फाउंडेशन...छत्त... प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना: छह महीनों में 30 हजार रुपये तक की बिजली बिल में सीधी बचत, आत्मनिर्भरता क... नगर निगम रायगढ़ में ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत...एनआईटी रायपुर के साथ जिला प्रशासन ने किया एमओयू...व... जिले से महतारी वंदन एवं स्व सहायता समूह की महिलाओं ने वीर जवानों के नाम भेजी 8000 राखियाँ गौवंश तस्करी के मामले में फरार चल रहा आरोपी वाहन चालक गिरफ्तार, चक्रधरनगर पुलिस ने भेजा न्यायिक रिमा... शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र रायगढ़ अब बर्ड फ्लू मुक्त घोषित...कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने इन्फेक्टे... विश्व स्तनपान सप्ताह: मेडिकल कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित...नर्सिंग छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक ... डेंगू जागरूकता रथ रवाना-निगम प्रशासन दे रहा जनभागीदारी से डेंगू को हराने का संदेश... शहर के सभी वार्...