डेंगू जागरूकता रथ रवाना

डेंगू जागरूकता रथ रवाना-निगम प्रशासन दे रहा जनभागीदारी से डेंगू को हराने का संदेश… शहर के सभी वार्डों में घूम कर रथ द्वारा दी जाएगी डेंगू से बचने सावधानियां की जानकारी


रायगढ़ [6 अगस्त 2025] – नगर निगम द्वारा डेंगू से बचाव और जागरूकता के लिए विशेष “डेंगू जागरूकता रथ” की शुरुआत की गई। इस रथ को आज महापौर श्री जीवर्धन चौहान, सभापति श्री डिग्रीलाल साहू और नगर निगम कमिश्नर श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
महापौर श्री चौहान ने कहा कि डेंगू से बचाव सिर्फ सरकार या निगम का नहीं, हम सबकी साझी जिम्मेदारी है। यह जागरूकता रथ घर-घर जाकर लोगों को बताएगा कि पानी को जमा न होने दें, साफ-सफाई रखें और समय-समय पर बर्तन, खुले हुए पानी टंकी, कूलर, कबाड़, पुराने टायर सहित एसे जगह जहां पर बारिश का साफ पानी जमा होता आदि को खाली करें। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष अगस्त माह तक शहर में डेंगू विकराल रूप ले चुका था, लेकिन डेंगू नियंत्रण के लिए पहले से जन जागरूकता सहित कार्ययोजना बनाकर शहर के डेंगू हॉट स्पॉट क्षेत्र की निगरानी सहित रोस्टर अनुसार एंटी लार्वी साइट दवा का छिड़काव, फागिंग किए गए कार्यों का परिणाम है कि अभी तक डेंगू का एक भी केस नहीं दर्ज है। सभापति श्री डिग्री लाल साहू ने कहा कि यह पहल डेंगू पर नियंत्रण की दिशा में बड़ा कदम है। नागरिकों से अपील है कि रथ के माध्यम से मिलने वाली जानकारी को गंभीरता से लें और अपने आसपास साफ-सफाई बनाए रखें। इस दौरान उन्होंने शहरवासियों से घर या आसपास खुले में किसी भी पात्र, गड्ढे में बारिश का या साफ पानी ठहराव नहीं होने देने, हफ्ते में एक दिन ड्राई डे यानी पानी टंकी, फ्लावर पॉट, गमले या घर में जहां भी पानी जमा हो उसकी सफाई करने की अपील की। निगम कमिश्नर श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय ने कहा कि डेंगू से निपटने के लिए जागरूकता सबसे बड़ा हथियार है। पूर्व के सालों का अनुभव को लेते हुए बारिश शुरू होते ही डेंगू नियंत्रण के लिए तय कार्ययोजना अनुसार निगम की टीम द्वारा डोर टू डोर लोगों को जागरूक करने के साथ पंपलेट वितरण, फॉगिंग और लार्वा नियंत्रण का काम कर रही हैं। इसी का ही नतीजा है कि जहां अगस्त के पहले सप्ताह तक डेंगू का कहर शहर में मरीजों की संख्या का विकराल रूप में था, वह अभी तक शून्य है। उन्होंने कहा कि डेंगू नियंत्रण के लिए निगम की टीम द्वारा लगातार कार्य किए जा रहे हैं, लेकिन जब तक जनता खुद जागरूक नहीं होगी, तब तक सफलता अधूरी रहेगी। आज जो डेंगू जागरूकता रथ निकला गया है, उसका उद्देश्य नागरिकों को डेंगू से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक करना, स्वच्छता का महत्व समझाना और स्थानीय स्तर पर जनसहभागिता को प्रोत्साहित करना है। इस मौके पर एमआईसी सदस्य श्री सुरेश गोयल, श्री अशोक यादव, श्री मुक्तिनाथ बबुआ, श्री दिबेश सोलंकी, डिप्टी कमिश्नर श्री सुतीक्षण यादव, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री शिव यादव आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

निगम प्रशासन की शहर के नागरिकों से अपील

सप्ताह में एक बार “ड्राई डे” मनाएं।

पानी की टंकियों को ढंक कर रखें।

कूलर, गमलों, टायर आदि में पानी जमा न होने दें।

-बुखार, तेज सिरदर्द या बदन दर्द, शहरी में लाल चकते या खून के धब्बे जमने की स्थिति में तुरंत अपने क्षेत्र के मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता या फिर शहर के मेडिकल मोबाइल यूनिट में डॉक्टर से मिलें।

Latest news
‘बने खाबो-बने रहिबो' अभियान: जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग की सघन जाँच जारी....7 प्रतिष्ठानों से 12 ख... राष्ट्रीय राजमार्ग-49 पर पुल क्षतिग्रस्त, 45 दिन तक यातायात रहेगा प्रतिबंधित...बिलासपुर-रायगढ़-ओडिशा... "यशस्वी 4.0" में 5,000 से अधिक महिलाओं को शिक्षा व कौशल विकास में सहयोग करेगा जिन्दल फाउंडेशन...छत्त... प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना: छह महीनों में 30 हजार रुपये तक की बिजली बिल में सीधी बचत, आत्मनिर्भरता क... नगर निगम रायगढ़ में ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत...एनआईटी रायपुर के साथ जिला प्रशासन ने किया एमओयू...व... जिले से महतारी वंदन एवं स्व सहायता समूह की महिलाओं ने वीर जवानों के नाम भेजी 8000 राखियाँ गौवंश तस्करी के मामले में फरार चल रहा आरोपी वाहन चालक गिरफ्तार, चक्रधरनगर पुलिस ने भेजा न्यायिक रिमा... शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र रायगढ़ अब बर्ड फ्लू मुक्त घोषित...कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने इन्फेक्टे... विश्व स्तनपान सप्ताह: मेडिकल कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित...नर्सिंग छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक ... डेंगू जागरूकता रथ रवाना-निगम प्रशासन दे रहा जनभागीदारी से डेंगू को हराने का संदेश... शहर के सभी वार्...