Uncategorized

कार्रवाई : अवैध शराब पर भूपदेवपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई…..

कार्रवाई : अवैध शराब पर भूपदेवपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई…..

पुलिस ने अवैध महुआ शराब बनाने की भट्ठी पर छापेमारी कर जप्त किया 195 लीटर महुआ शराब और शराब बनाने के पात्र…..

मौके पर पुलिस टीम ने अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त कर किया 500 किलो महुआ लहान का नष्टीकरण….

*21 अप्रैल रायगढ़* । अवैध शराब पर पूर्णत: अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर भूपदेवपुर पुलिस द्वारा ग्राम नहरपाली में अवैध शराब बनाने के स्थान पर छापेमार कार्यवाही कर अवैध शराब के जखीरा के साथ शराब बनाने वाले *आरोपी धनसाय राठिया पिता स्वर्गीय जगदेव राठिया उम्र 30 साल निवासी नहरपाली थाना भूपदेवपुर* को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट में जेल भेजा गया है । जानकारी के मुताबिक अवैध शराब पर कार्यवाही के लिए थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक रामकिंकर यादव द्वारा अपने स्टाफ को लगातार पेट्रोलिंग कर क्षेत्र में सक्रिय मुखबिरों से जानकारी लेकर कार्यवाही का निर्देश दिया गया है । इसी क्रम में आज सुबह थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम नहरपाली धर्मकांटा के पास एक व्यक्ति कच्चे बांस झोपड़ी अंदर अवैध रूप से महुआ शराब बन रहा है । सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर थाना प्रभारी द्वारा अपने स्टाफ के साथ छापेमार कार्यवाही किया गया । जहां मौके पर आरोपित धनसाय राठिया द्वारा 100 लीटर क्षमता वाले ड्रम, 20 लीटर क्षमता वाले डिब्बा और 5 लीटर क्षमता वाले जरकिन में महुआ शराब भरा रखा था । पुलिस ने मौके से ड्रम, डिब्बा और प्लास्टिक जरकिन में तैयार कर रखा करीब 195 ब्लक लीटर महुआ शराब कीमत 19500 एवं शराब बनाने के बर्तन (04 गंज) और पाईप को गवाहों के समक्ष जप्ती पंचनामा तैयार कर जप्त किया । साथ ही अवैध शराब भट्ठी को तोड़कर मौके पर शराब बनाने बोरियों में रखे हुये करीब 500 किलो महुआ लहान का नष्टीकरण किया है । आरोपी धनसाय राठिया से 195 लीटर अवैध महुआ शराब व शराब निर्माण सामग्री *कुल कीमत ₹23,500 की जप्ती* के साथ आरोपी के कृत्य पर थाना भूपदेवपुर में अपराध क्रमांक 51/2024 धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा गया है । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खरसिया श्री प्रभात कमार पटेल के मार्गदर्शन पर भूपदेवपुर पुलिस लगातार अवैध शराब और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई कर रही है । आज शराब रेड की बड़ी कार्रवाई में थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक रामकिंकर यादव, प्रधान आरक्षक शंभू पांडे, राजेश साहू, आरक्षक बोधराम सिदार, विजय कुमार पटेल, कृष्ण कुमार वारेन, महिला आरक्षक गौरी सिदार शामिल थी ।

Latest news
बिजली विभाग के ग्रिड से जुडऩे से अब सौर ऊर्जा से बनी बिजली नहीं होती व्यर्थ, बल्कि दे रही आर्थिक लाभ हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव...तिलक ,चंदन... राजस्व अभिलेख त्रुटि सुधार शिविरों का स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगों को मिले लाभ: कलेक्टर मयंक चतुर्... मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की थी आत्महत्या... पुसौर पुलिस ने युवक को प्रताड़ित करने वाले 5 ... मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में करें काम: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भ... चक्रधरनगर पुलिस की दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 26 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, दो गिरफ्तार पीएम सूर्यघर योजना से मुफ्त बिजली की राह हुई आसान, बिजली बिल में दिख रहा असर...जिंदगी में पहली बार द... संस्कार स्कूल में धूमधाम से मनाया गया रथोत्सव...विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर निकाली गई महाप्रभु जगन्... पुरानी रंजिश पर बुजुर्ग की हत्या, घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ग्राम लोईग में चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार