Uncategorized

रायगढ़ जिले में भयंकर रूप ले रहे प्रदूषण को लेकर जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधि मण्डल ने कलेक्टर से की मुलाकात ,मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन

रायगढ़। जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा का एक प्रतिनिधि मंडल आज कलेक्टर महोदय रायगढ़ से जनदर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत भेंट किया मोर्चा ने रायगढ़ जिले में भयंकर रूप से प्रदूषित वायु ,जल प्रदूषण के निराकरण,अन्य उद्योग की अनुमति , विस्तार से पर्यावरण पर होने वाले प्रभाव तथा पर्यावरण की स्वच्छता के लिए चर्चा की जिस पर जिलाध्यक्ष महोदय ने कहा कि किसी अन्य दिवस समय लेकर आप लोग मेरे पास आइए, आपके पास भी कुछ बुलेट प्वाइंट होने चाहिए जिसके आधार पर प्रशासन कार्रवाई करके प्रदूषण मुक्त जिला बनाने के लिए पहल कर पाएं । जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा ने माननीय मुख्यमंत्री एवं पर्यावरण मंत्री को संबोधित पत्र की भी कलेक्टर महोदय को भेजने हेतु प्रस्तुत किया , प्रतिनिधि मंडल में जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा के सचिव श्री वासुदेव शर्मा ,श्री विष्णु सेवक गुप्ता ,बैंकर्स क्लब (RETD)से श्री प्रमोद सराफ ,श्री सत्यव्रत पंडा , श्री राजकुमार शर्मा ,ट्रेड यूनियन से श्री शेख कलीमुल्ला जी , ipta रायगढ़ से श्री भरत निषाद और श्याम भैया तथा अन्य सहयोगी संगठन के लोग शामिल थे ।


ज्ञापन

प्रतिष्ठा में,
माननीय श्री विष्णुदेव साय जी
मुख्यमंत्री
छत्तीसगढ़ शासन
रायपुर, छत्तीसगढ़।

माननीय श्री ओ पी चौधरी जी
आवास एवं पर्यावरण मंत्री
छत्तीसगढ़ शासन
रायपुर छत्तीसगढ़।

द्वारा – श्रीमान कार्तिकेय गोयल जी (आई ए एस), कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी,जिला रायगढ़, छत्तीसगढ़।

सम्माननीय महोदय,
रायगढ़ जिले के पर्यावरणीय स्थिति उसके प्रभावों दुष्प्रभावों से आप पूर्णतः अवगत हैं।आप इस तथ्य से भी पूर्णतः सहमत होंगे कि अब रायगढ़ गंभीर खतरनाक प्रदूषण की चपेट मे है। जन जीवन यों कहें कि सम्पूर्ण जैव जगत खतरे में है।प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड,नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ,चिकित्सकों और अन्य जांच एजेंसियों की रिपोर्ट ने वायु एवं जल प्रदूषण की भयावता व उसके गंभीर दुष्परिणामों से शासन प्रशासन को अवगत कराया है। यह भी समय समय पर कहा गया की रायगढ़ अब किसी नए उद्योग अथवा पुराने उद्योग के विस्तार हेतु सक्षम नहीं है। इन सबके बावजूद उद्योगों के विस्तार हेतु अधिसूचनाएं जारी किए गए हैं। जिसमें पड़ने वाले प्रभावों सामाजिक एवं पर्यावरणीय कई महत्वपूर्ण तथ्यों को छिपाए गए हैं।

माननीय महोदय,
महोदय जनता प्रदूषण से मुक्ति का अभियान चलाई हुई है काफी चिंतित और अक्रोशित है।
आपसे करबद्ध निवेदन है कि जनजीवन को बचाने के लिए रायगढ़ जिले को प्रदूषण मुक्त जिला बनाने हेतु रायगढ़ जिले में उद्योग के विस्तार की कार्यवाही तत्काल बंद करने की कृपा करें। अब रायगढ़ में कोयले पर आधारित किसी नए उद्योग की स्थापना एवं पुराने उद्योग के विस्तार पर पूर्ण प्रतिबंध लगा कर संपूर्ण जीव जगत की रक्षा करने की कृपा करें।

सादर अभिवादन सहित

भवदीय
बासुदेव शर्मा एडवोकेट
सचिव
जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा
रायगढ़,छत्तीसगढ़।
+919406218607

Latest news
चक्रधर समारोह 2025...रायगढ़ घराने की कथक परंपरा को जीवंत करती वासंती वैष्णव और उनकी टीम की अनूठी प्र... चक्रधर समारोह 2025...अबूझमाड़ के विश्व प्रसिद्ध मल्लखंब दल ने दिखाया ताकत, संतुलन और लचीलेपन का अद्भ... चक्रधर समारोह 2025...देश ही नहीं, पूरी दुनिया में प्रतिष्ठित हो रहा है चक्रधर समारोह-केंद्रीय राज्य ... चक्रधर समारोह 2025...सात वर्षीय आशिका सिंघल की कथक प्रस्तुति ने मोहा मन...मैया मोरी मैं नहीं माखन खा... चक्रधर समारोह 2025 : संगीता कापसे ने कथक में झलकाया कृष्ण लीला और भक्ति भाव अजीत कुमारी कुजूर और उनकी टीम ने भरतनाट्यम से दिखाई दक्षिण भारत की झलक...रायपुर की सुप्रसिद्ध नृत्या... दुर्ग की देविका दीक्षित ने कथक में परंपरा और नवाचार का अनूठा संगम प्रस्तुत किया जनजातीय विकास के लिये 'आदि कर्मयोगी' अभियान का हुआ शुभारंभ...जिले के 07 विकासखण्डों के 316 आदिवासी ब... राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 9 एवं 10 अक्टूबर को..आवेदक ई-रोजगार पोर्टल की साईट में कर सकते है ... साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने एसबीआई की अनूठी पहल: रायगढ़ से रवाना हुई जागरूकता वैन