राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 9 एवं 10 अक्टूबर को..आवेदक ई-रोजगार पोर्टल की साईट में कर सकते है आवेदन की प्रक्रिया

रायगढ़, 3 सितम्बर 2025/ छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार 9 एवं 10 अक्टूबर 2025 को राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन रायपुर में किया जाना प्रस्तावित है। जिसके लिए नियोक्ता पंजीयन एवं अभ्यर्थियों के आवेदन की प्रक्रिया ई-रोजगार पोर्टल की साईट www.erojgar.cg.gov.in में की जा रही हैं। इस मेला हेतु उपलब्ध रिक्तियों की जानकारी पोर्टल के मेन्यू के अंतर्गत राज्य स्तरीय रोजगार मेला लिंक पर देखी जा सकती है। जिले के ऐसे अभ्यर्थियों की सूची जिन्होंने मेला हेतु आवेदन किया है जिला लॉगइन के डेश बोर्ड पर देख सकते है। इस सूची में दो केटेगरी जैसे कम्पलीट प्रोफाइल एवं इन कम्पलीट प्रोफाइल प्रदर्शित हो रहा है। जिन अभ्यर्थियों का नाम सूची इन कम्पलीट प्रोफाइल में है वे अपनी जानकारी पूर्ण कर लें एवं जिन अभ्यर्थियों का नाम सूची कम्पलीट प्रोफाइल में है वे रिक्तियों का चयन कर अपनी प्रोफाइल शीघ्र पूर्ण कर लें।



