साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने एसबीआई की अनूठी पहल: रायगढ़ से रवाना हुई जागरूकता वैन

रायगढ़, 3 सितम्बर 2025/ डिजिटल माध्यम से हो रही धोखाधड़ी और अनाधिकृत लेन-देन की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक ने ‘हर भारतीय का बैंकर’ होने के नाते राज्यव्यापी साइबर सुरक्षा जागरुकता अभियान की शुरुआत की है।
इसी क्रम में आज रायगढ़ के सहायक पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसबीआई साइबर सुरक्षा जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम में पुलिस उप अधीक्षक श्री अनिल विश्वकर्मा, साइबर पुलिस उपअधीक्षक श्री सुशांतो बनर्जी, पुलिस उप अधीक्षक श्रीमती साधना सिंह, भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री धर्मेंद्र रावत, अग्रणी बैंक प्रबंधक रायगढ़ श्री कमल किशोर सिंह और मुख्य प्रबंधक श्री विकास शर्मा उपस्थित थे।
अग्रणी बैंक प्रबंधक ने जानकारी दी की जागरूकता संदेशों को प्रदर्शित करने के लिए इस वैन में बड़े ऑडियो और विजुअल स्क्रीन हैं और साइबर धोखाधड़ी के उभरते तरीकों के बारे में जनता को शिक्षित करने के लिए नाचा दल व नुक्कड़ नाटकों शो भी आयोजित किए जाएंगे। दल लोगों को साइबर ठगी के तरीकों और इससे बचने के उपायों के बारे में जानकारी देगा। जागरूकता वैन इन्हीं क्षेत्रों में अपना ध्यान केंद्रित करेगी। वैन टीम दर्शकों को गोपनीय बैंकिंग विवरण, पासवर्ड या ओटीपी किसी के साथ साझा न करने और संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचने के लिए भी शिक्षित करेगी। आज टीम रायगढ़ के पाँच प्रमुख स्थानों और कल पुसौर, तमनार, घरघोड़ा और लैलूंगा ब्लॉक के प्रमुख स्थानों पर लोगों को जागरूक करेगी।



