
सुशासन दिवस पर शास होम्योपैथी औषधालय जुर्डा में सफाई अभियान
रायगढ़।आज 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के अवसर पर शासकीय होम्योपैथी औष जुर्डा में सरपंच ग्राम पंचायत जुर्डा जय प्रकाश प्रधान की गरिमामयी उपस्थिति में स्वच्छता की शपथ ली गई तथा औषधालय परिसर की सफाई की गई। आज दिनांक 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री श्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंति को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है ,इस अवसर पर स्वछता सफाई कार्यक्रम आयोजित की गई तथाआम जनता द्वारा शपथ भी लिया गया कि हम सभी स्वच्छता की ओर सफाई अभियान करेंगे । इस अवसर पर सरपंच जुर्डा श्री जयप्रकाश प्रधान एवं डॉ मुकेश साहू होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी जुर्डा एवं शैलेश सिंह फार्मासिस्ट एवं पी टी एस अक्षय एवं ग्रामीण जन की उपस्तिथि रही





