राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस

जेएसपी के लिए सुरक्षा सबसे पहली प्राथमिकता,जेएसपी में मनाया गया राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस, अगले एक माह तक किया जाएगा अनेक कार्यक्रमों का आयोजन


रायगढ़. । “जिंदल स्टील एंड पॉवर के लिए सुरक्षा सबसे पहली प्राथमिकता है। बेहतर उत्पादन के साथ, बेहतरीन सुरक्षा जेएसपी का ध्येय वाक्य है। इसका पालन करने के लिए जेएसपी परिवार के सभी सदस्य प्रतिबद्ध हैं।” जिंदल स्टील एंड पॉवर, रायगढ़ संयंत्र के कार्यपालन निदेशक सब्यसाची बंद्योपाध्याय ने ये बातें 54वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर संयंत्र में आयोजित समारोह में कहीं। उन्होंने 4 से 24 मार्च के बीच जेएसपी में आयोजित सुरक्षा जागरूकता माह का उद्घाटन भी किया।
राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर मंगलवार सुबह 8 बजे जेएसपी परिसर स्थित पोलो मैदान से सुरक्षा रैली निकाली गयी। एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सब्यसाची बंद्योपाध्याय के नेतृत्व में सभी विभाग प्रमुख, अधिकारी, कर्मचारी, श्रमिक एवं ठेकेदार बड़ी संख्या में इस रैली में शामिल हुए। सुरक्षा रैली मुख्य मार्ग से होते हुए पुराने क्लब हाउस मैदान में सुरक्षा सभा के रूप में परिणित हो गयी।  रैली के साथ सुरक्षा रथ भी सजाया गया था, जिसमें संयंत्र की सुरक्षा के संबंध में विभिन्न तरह के पोस्टर एवं संदेश लिखे गए थे। सभा में सबसे पहले सुरक्षा ध्वज फहराया गया। औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के प्रमुख जितेंद्र परिदा ने सभा में स्वागत भाषण के साथ सुरक्षा के लिए किए जा रहे विभिन्न प्रयासों और राष्ट्रीय सुरक्षा माह के दौरान आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा विभाग की टीम फरवरी महीने से संयंत्र के सभी विभागों में सुरक्षा प्रश्नोत्तरी, सुरक्षा भाषण, कविता, पोस्टर आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रही है। अंतर विभागीय स्पर्धाओं के अलावा गृहिणियों और बच्चों के लिए भी विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित की गयीं। संयंत्र के आसपास के गांवों में भी विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। ईडी श्री बंद्योपाध्याय ने अपने प्रेरक उद्बोधन में जीवन के हर क्षेत्र में सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए संयंत्र में सुरक्षा के आधुनिकीकरण के प्रयासों में हर किसी को बढ़—चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जेएसपी प्रबंधन द्वारा संयंत्र में विश्व स्तरीय सुरक्षा मानदंडों के अनुरूप व्यवस्था की गयी हैं। सभी को इनका पालन अनिवार्य रूप से करना चाहिए। सभा को एसएमएस प्रमुख अमित खोखर एवं एचआर प्रमुख खिरोद बारीक ने भी संबोधित किया।

Latest news
"ऑपरेशन मुस्कान" में रायगढ़ पुलिस की बड़ी सफलता, जुलाई माह में 25 गुम नाबालिगों को किया गया दस्तयाब भारतमाला परियोजना में लगे उपकरणों की चोरी करने वाले दो सगे भाई धरमजयगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़े, चोरी की... थाना जूटमिल, खरसिया और भूपदेवपुर में कोटवारों की बैठक एवं प्रेरणास्पद नागरिकों का सम्मान, पुलिस-पब्ल... संस्कार के सुबोध का स्विटजरलैंड हेतु चयन...ईकोप्रेन्योरशिप पर कैम्प में होंगे शामिल धरमजयगढ़ में कांग्रेस का सेक्टर और मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर बैठक संपन्न...प्रथम बैठक में छ... खरसिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही – 5 चोरी की वारदातों का खुलासा, एक नाबालिक समेत 6 आरोपी गिरफ्तार गुजराती पारा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेले के लिए बैठक निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समय-सीमा में पूर्णता सुनिश्चित करने विभागीय अधिकारी करें नियमित मॉनिट... जिला स्तरीय विज्ञान एवं गणित क्विज प्रतियोगिता में पुसौर विकासखण्ड रहा अव्वल...सातों विकासखण्ड से प्... आंगनबाड़ी केद्रों में 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान का हो रहा है आयोजन