नगर निकाय चुनाव

नगरीय निकाय निर्वाचन-2025##मतगणना हेतु नियुक्त सहायक रिटर्निंग आफिसरों से गणना रिपोर्ट प्राप्त करने अधिकारियों की लगी ड्यूटी

रायगढ़, 13 फरवरी 2025/ नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत नगर पालिक निगम रायगढ़ के मतगणना हेतु नियुक्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों से गणना रिपोर्ट मतदान केन्द्रवार/वार्डवार प्राप्त करने तथा डाटा एन्ट्री ऑपरेटरों के माध्यम से वार्डवार/मतदान केन्द्रवार डाटा एन्ट्री कार्य हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें उपायुक्त नगर पालिक निगम रायगढ़ श्री सुतीक्षण यादव मोबा.न.94252-52526 के लिए आबंटित कार्य सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों से गणना रिपोर्ट प्राप्त कर टेबलवाल नियुक्त अधिकारी को डाटा एन्ट्री हेतु सौंपने की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह जिला अल्प बचत अधिकारी श्री जगजीवन राम जांगड़े मोबा.नं.91241-90082 के लिए वार्ड क्रमांक 1 से 16 तक प्राप्त गणना रिपोर्ट की जांच कर एन्ट्री कराना, सहायक अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन संभाग, रायगढ़ श्री जे.एल.प्रजापति मोबा.नं.88279-32425 के लिए वार्ड क्रमांक 17 से 32 तक प्राप्त गणना रिपोर्ट की जांच कर एन्ट्री कराना, उप संचालक नगर तथा ग्राम निवेश रायगढ़ श्री के.एस.कंवर मोबा.नं.99071-34459 के लिए वार्ड क्रमांक 33 से 48 तक प्राप्त गणना रिपोर्ट की जांच कर एन्ट्री कराना शामिल है। साथ ही जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री एल.आर.कच्छप मोबा.नं.7000147233 को रिजर्व रखा गया है।

Latest news
चक्रधर समारोह 2025...रायगढ़ घराने की कथक परंपरा को जीवंत करती वासंती वैष्णव और उनकी टीम की अनूठी प्र... चक्रधर समारोह 2025...अबूझमाड़ के विश्व प्रसिद्ध मल्लखंब दल ने दिखाया ताकत, संतुलन और लचीलेपन का अद्भ... चक्रधर समारोह 2025...देश ही नहीं, पूरी दुनिया में प्रतिष्ठित हो रहा है चक्रधर समारोह-केंद्रीय राज्य ... चक्रधर समारोह 2025...सात वर्षीय आशिका सिंघल की कथक प्रस्तुति ने मोहा मन...मैया मोरी मैं नहीं माखन खा... चक्रधर समारोह 2025 : संगीता कापसे ने कथक में झलकाया कृष्ण लीला और भक्ति भाव अजीत कुमारी कुजूर और उनकी टीम ने भरतनाट्यम से दिखाई दक्षिण भारत की झलक...रायपुर की सुप्रसिद्ध नृत्या... दुर्ग की देविका दीक्षित ने कथक में परंपरा और नवाचार का अनूठा संगम प्रस्तुत किया जनजातीय विकास के लिये 'आदि कर्मयोगी' अभियान का हुआ शुभारंभ...जिले के 07 विकासखण्डों के 316 आदिवासी ब... राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 9 एवं 10 अक्टूबर को..आवेदक ई-रोजगार पोर्टल की साईट में कर सकते है ... साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने एसबीआई की अनूठी पहल: रायगढ़ से रवाना हुई जागरूकता वैन