Uncategorized

संकुल केन्द्र सूर्री में बाल शोध व बाल मेला का हुआ आयोजन

संकुल केन्द्र सूर्री में बाल शोध व बाल मेला का हुआ आयोजन

रायगढ़, 19 फरवरी 2024/ पुसौर विकास खण्ड के संकुल केन्द्र सूर्री में गत दिवस माध्यमिक शाला के शिक्षकों व बच्चों के द्वारा बाल शोध व बाल मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान माध्यमिक शाला लिंजीर, कर्राजोर व सुर्री के बच्चों ने सांस्कृतिक गतिविधियों में बेहतरीन प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर माध्यमिक शाला के बच्चों ने शाला से प्राप्त निर्देशों का पालन करते हुए विगत माह में ग्राम के विभिन्न परिवारों व किसानों से सम्पर्क कर अपना शोध व सर्वे कार्य पूर्ण किया था जिसकी जानकारी देने के लिए स्टाल लगाए व इस कार्यक्रम में पधारे गणमान्य जनों को अपने किए हुए कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत किए। माध्यमिक शाला की कु.भूमिका निषाद, कु.सिद्धी नायक व कु.संध्या सोनी ने क्रमश: अपने शोध में छत्तीसगढ़ की खेती, स्वास्थ्य व सुरक्षा तथा जल चक्र को बहुत ही अच्छे व आसान तरीके से गणमान्य जनों को बताया। विद्यार्थियों की बेहिचक बोलने की कला ने सबका मन जीत लिया। कुछ विद्यार्थियों ने पाक स्टाल में गुपचुप, बड़ा, समोसा, काफी, भेल मुरी, चाट इत्यादि की दुकान लगा रखा था जहां संकुल के शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित गांव से आए महिलाएं व बुजुर्गों ने बाल मेला में आनंद उठाया।
इस अवसर पर श्री मोहन कुर्रे, कीर्तन कुर्रे, शिवनाथ पटेल, दीपक चौधरी, माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक सहित श्रीमती सीता गुप्ता, दुर्योधन साव, विनोद चौधरी, मिलाप सिंह पटेल, हिमांचल दुबे, श्रीमती पूनम प्रिया बारिक, प्रदीप कुमार शाहनी व ग्रामवासी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में संकुल केन्द्र सुर्री के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के मार्गदर्शक रिया मेहता, तन्मय व ऋषभ का विशेष योगदान रहा। अन्त में श्री गोविन्द राम साहू विज्ञान शिक्षक व श्री सालिक राम नायक शैक्षिक संकुल समन्वयक द्वारा कार्यक्रम में पधारे समस्त गणमान्यों, पालकों, विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया गया ।

Latest news
संस्कार के विद्यार्थियों को मिला फायर सेफ्टी का प्रशिक्षण...होमगार्ड की टीम ने बताया संकट से बचने का... सुरक्षित सुबह अभियान का विस्तार, सुभाष चौक, शहीद चौक और सत्तीगुडी चौक पर लगाए गए 4-4 हाईटेक कैमरे...... आईआईटी गांधीनगर गुजरात के शिक्षक सलाहकार समिति रसायन के सदस्य बने पुसौर के नैमिष पाणिग्राही...कार्यश... छत्तीसगढ़ की पुनरीक्षित हॉफ बिजली बिल योजना से 31 लाख सामान्य और कमजोर वर्ग के उपभोक्ताओं को मिलेगा ... ‘बने खाबो-बने रहिबो' अभियान : खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा सघन जांच कर 12 खाद्य नमूने जांच हेतु भेजे र... "सावन के अंतिम सोमवार पर कोतरारोड़ पुलिस बनी श्रद्धालुओं की सेवा का प्रतीक, पुलिसकर्मियों ने थाना पर... कामयाबी का लाभ पीड़ितों शोषितों वंचितों को दिए जाने का आह्वान :- बाबा प्रियदर्शी राम जी...32 वर्षों ... 200 से शून्य तक का सफर: डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण  सड़क पर मवेशियों के कारण दुर्घटना की स्थिति निर्मित न हो-कलेक्टर  मयंक चतुर्वेदी...निर्माण कार्... जनदर्शन के प्रत्येक आवेदनों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें-कलेक्टर  मयंक चतुर्वेद...