Uncategorized

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

रायगढ़, 15 फरवरी 2024/ जिला पंचायत रायगढ़ एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र रायगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आज जिला पंचायत रायगढ़ के सभाकक्ष में किया गया। सीएसआईडीसी रायपुर से श्री भूषण किन्चुक ने योजना के संबंध में विस्तार से पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम जानकारी दी।
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र रायगढ़ के मुख्य महाप्रबंधक, श्री संजीव सुखदेवे ने अवगत कराया कि खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत आत्मनिर्भर भारत के तहत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना का संचालन जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के माध्यम से किया जा रहा है। खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में कार्यरत उद्यमी, स्व-सहायता समूह एवं किसान उत्पादक संगठन इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत व्यक्तिगत निवेशक, स्व-सहायता समूह के सदस्यों द्वारा व्यक्तिगत इकाई की स्थापना या किसान उत्पादक संगठन के द्वारा खाद्य प्रसंस्करण इकाई की स्थापना पर स्वयं का अंशदान कम-से-कम 10 प्रतिशत लगाने की स्थिति में परियोजना लागत का 35 प्रतिशत की दर से अधिकतम 10 लाख रूपये तक पूंजीगत अनुदान प्राप्त करने की पात्रता है। खाद्य प्रसंस्करण में कार्यरत स्वयं सहायता समूहों के प्रति सदस्य को अधिकतम 40 हजार रूपये की प्रारंभिक पूंजी का प्रावधान है। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों के लिये सामान्य सुविधा केन्द्र स्थापित करने हेतु 35 प्रतिशत की दर से पूंजीगत अनुदान एवं सामान्य उद्भवन केन्द्र स्थापित करने हेतु अधिकतम 50 प्रतिशत की दर से पूंजीगत अनुदान का प्रावधान है।
जागरूकता कार्यक्रम में जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड, उप संचालक पशुपालन, प्रबंधक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन सहित अन्य संबंधित विभागों ने मार्गदर्शन करते हुये खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के महत्व को ध्यान में रखते हुये योजना का लाभ लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम में विभिन्न बैंक, कृषि विज्ञान केन्द्र, उद्यानिकी, मत्स्य पालन, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, कृषक उत्पादक संगठन, डिस्ट्रीक्ट रिसोर्स पर्सन, स्व-सहायता समूह आदि सहित खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में कार्यरत उद्यमी तथा इच्छूक उद्यमीगणों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

Latest news
चक्रधर समारोह 2025...रायगढ़ घराने की कथक परंपरा को जीवंत करती वासंती वैष्णव और उनकी टीम की अनूठी प्र... चक्रधर समारोह 2025...अबूझमाड़ के विश्व प्रसिद्ध मल्लखंब दल ने दिखाया ताकत, संतुलन और लचीलेपन का अद्भ... चक्रधर समारोह 2025...देश ही नहीं, पूरी दुनिया में प्रतिष्ठित हो रहा है चक्रधर समारोह-केंद्रीय राज्य ... चक्रधर समारोह 2025...सात वर्षीय आशिका सिंघल की कथक प्रस्तुति ने मोहा मन...मैया मोरी मैं नहीं माखन खा... चक्रधर समारोह 2025 : संगीता कापसे ने कथक में झलकाया कृष्ण लीला और भक्ति भाव अजीत कुमारी कुजूर और उनकी टीम ने भरतनाट्यम से दिखाई दक्षिण भारत की झलक...रायपुर की सुप्रसिद्ध नृत्या... दुर्ग की देविका दीक्षित ने कथक में परंपरा और नवाचार का अनूठा संगम प्रस्तुत किया जनजातीय विकास के लिये 'आदि कर्मयोगी' अभियान का हुआ शुभारंभ...जिले के 07 विकासखण्डों के 316 आदिवासी ब... राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 9 एवं 10 अक्टूबर को..आवेदक ई-रोजगार पोर्टल की साईट में कर सकते है ... साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने एसबीआई की अनूठी पहल: रायगढ़ से रवाना हुई जागरूकता वैन