झारखंड विधानसभा चुनाव

झारखंड को गांधी परिवार का एटीएम बनने से रोकने महामंत्री अरूण धर दीवान ने की अपील

झारखंड के बरही विधानसभा में धुआं धार जनसंपर्क कर रहे भाजपा महामंत्री अरुण धर दीवान

राज्य में तुष्टिकरण की राजनीति खत्म करने कार्यकर्ताओ को दिलाया संकल्प

रायगढ़।  झारखंड राज्य के विधान सभा प्रवास पर जिला भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री अरुण धर दीवान ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा झारखंड की जनता इस प्रदेश को गांधी परिवार का एटीएम बनने से रोके इसके लिए भाजपा की सरकार जरूरी है । चुनाव की घोषणा होते ही महामंत्री दीवान प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी के साथ सघन प्रचार पर है। चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर महामंत्री अरुण ने कहा 6 मंडल के 64 से अधिक पंचायतो का दौरा पूरा कर चुके है। पार्टी से सोशल मीडिया के जरिए भेजी जा रही जानकारी के अनुसार हर दिन पंचायतो , शक्ति केन्द्रों में , और बूथ स्तर तक जाकर चुनाव में जीत दर्ज करने हेतु कार्यकर्ताओ में जोश का विगुल फूक रहे है।

बरही विधानसभा में चुनावी तैयारियों के मद्देनजर अरुण धर दीवान ने विभिन्न पंचायतों में बैठक की। इस क्रम में खोड़ाहर पंचायत , केदारुत पंचायत और गौरियकर्मा पंचायत में जनसंपर्क अभियान और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित की।

बैठक को संबोधित करते हुए अरुण धर दीवान ने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनते ही मोदी गारंटी योजना के साथ साथ बहुत से जन हितकारी योजना को लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गो गो दीदी योजना के तहत 2.100 रुपए व त्योहार के मौके पर गैस सिलेंडर 500 रुएय में उपलब्ध कराया जाएगा। और रक्षाबंधन एवं दीपावली के मौके पर मुक्त सिलेंडर भी दिए जाएंगे। इसके अलावा 2 लाख 87 हजार युवाओ को रोजगार भी प्रदान किया जाएगा एवं प्रशिक्षण। 21 लाख आवास का निर्माण किया जाएगा व मुक्त में बालू भी दी जाएगी । 65 हजार अनुबंधकर्मियो का नियमितीकरण भी भाजपा के वादे में शामिल है।

Latest news
"ऑपरेशन मुस्कान" में रायगढ़ पुलिस की बड़ी सफलता, जुलाई माह में 25 गुम नाबालिगों को किया गया दस्तयाब भारतमाला परियोजना में लगे उपकरणों की चोरी करने वाले दो सगे भाई धरमजयगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़े, चोरी की... थाना जूटमिल, खरसिया और भूपदेवपुर में कोटवारों की बैठक एवं प्रेरणास्पद नागरिकों का सम्मान, पुलिस-पब्ल... संस्कार के सुबोध का स्विटजरलैंड हेतु चयन...ईकोप्रेन्योरशिप पर कैम्प में होंगे शामिल धरमजयगढ़ में कांग्रेस का सेक्टर और मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर बैठक संपन्न...प्रथम बैठक में छ... खरसिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही – 5 चोरी की वारदातों का खुलासा, एक नाबालिक समेत 6 आरोपी गिरफ्तार गुजराती पारा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेले के लिए बैठक निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समय-सीमा में पूर्णता सुनिश्चित करने विभागीय अधिकारी करें नियमित मॉनिट... जिला स्तरीय विज्ञान एवं गणित क्विज प्रतियोगिता में पुसौर विकासखण्ड रहा अव्वल...सातों विकासखण्ड से प्... आंगनबाड़ी केद्रों में 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान का हो रहा है आयोजन