Uncategorized

निस्वार्थभाव से सेवा करने से मिलती है जीवन में खुशी- नेतराम साहू

निस्वार्थभाव से सेवा करने से मिलती है जीवन में खुशी- नेतराम साहू


रायगढ़ । शा.हेमसुंदर गुप्ता उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय महापल्ली के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सप्त दिवस शिविर ग्राम बनोरा में पिछले 3 दिवस से चल रहा है जिसमे चौथे दिवस बौद्धिक चर्चा में मुख्य अतिथि के रूप में नेतराम साहू व्याख्याता (रसायन) शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तरकेला एवं छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन के अध्यक्ष साथ में भारत लाल साहू सेवा निवृत्त शिक्षक ,भारतीय स्टेट बैंक से प्रमोद कुमार शारफ, राजकुमार शर्मा , ग्राम के सम्मानित सदस्य युगल किशोर सिदार विद्यालय के प्राचार्य जी सुजाता राव का आगमन हुआ बौद्धिक चर्चा का शुभारंभ अतिथियों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। बौद्धिक चर्चा के इस कार्यक्रम में स्वामसेवकों द्वारा आज के बौद्धिक चर्चा के थीम को लेकर अपना अभिभाषण प्रस्तुत किए वही भारतीय स्टेट बैंक से आए हुए अतिथियों द्वारा बैंक से संबंधित समस्त जानकारियां जीवन बीमा लेनदेन के बारे में बताया गया कार्यक्रम के मध्य में विद्यालय के कक्षा तक किरण मिश्रा द्वारा स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए स्वच्छता के बारे में जागरूक करने हेतु प्रेरित करें तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेतराम साहू जी द्वारा स्वम सेवको को उद्बोधन करते हुए कहा की अपने आस पास स्वच्छता के सबसे jada मानसिक स्वच्छता जरूरी है हमारे मन मस्तिष्क में कोई भी गलत सोचा न आए गलत दिशाओं में मन ना भटके यह भी मानसिक स्वच्छता है साथ उन्हों ने बताया जीवन में सभी लोग धन व खुशी चाहते है और धन तो प्राप्त हो जाता है लेकिन खुशी प्राप्त नहीं हो पाता और यह भी सही है कि जीवन में खुशी चाहिए उसे खुशी के लिए निस्वार्थ सेवा करें आप देखेंगे कि जो खुशी मिलेगी वो अमूल्य है साथ ही परीक्षा के समय होने वाले तनाव से मुक्त रहने हेतु बहुत अच्छे तरीका बताया कार्यक्रम में उपस्थित दत्तक पुत्री बालिका शिक्षा प्रोत्साहन से सेवानिवृत्त शिक्षक भरतलाल पटेल जी द्वारा स्वच्छता को अपने जीवन जोड़ने सभी को स्वच्छता का सपथ दिलाया ।कार्यकम के अंतिम में विद्यालय के प्राचार्य जे सुजाता राव एवं महेंद्रकुमार गुप्ता व्याख्याता द्वारा विद्यालय परिवार रासेयो इकाई की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान कर धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम में विद्यालय से किरण मिश्रा रेबेका लकड़ा लीना टोप्पो की उपस्थिति रही कार्यक्रम के अंतिम में कार्यक्रम अधिकारी रवि कुमार द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया गया

Latest news
दीदी के गोठ रेडियो कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ...ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में पंचायत एवं ग्... 40 वें चक्रधर समारोह के अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ...2 सितंबर तक मोतीमहल परिसर में शा... चक्रधर समारोह 2025...राज्यसभा सांसद  देवेंद्र प्रताप सिंह, चंद्रपुर विधायक  रामकुमार यादव ... जन्मोत्सव पर पूज्य अघोरेश्वर का पुण्य स्मरण...बनोरा में गूंजा अघोरा नाम परों मंत्रम नास्ति तत्वम गुर... चक्रधर समारोह 2025###प्रख्यात कथक कलाकार डॉ. कृष्ण कुमार सिन्हा ने कथक की शिव स्तुति, गंगा अवतरण सहि... स्थायी वारंटी चोरी की स्कुटी सहित गिरफ्तार, कापू पुलिस ने कोर्ट में पेश कर भेजा जेल ढाबा बुलाकर युवक से मारपीट, घरघोड़ा पुलिस ने निगरानी बदमाश और उसके साथी पर कार्यवाही कर भेजा जेल चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025 : कोरबा की अश्विका साव ने कथक नृत्य से बिखेरा जादू