स्थायी वारंटी चोरी की स्कुटी सहित गिरफ्तार, कापू पुलिस ने कोर्ट में पेश कर भेजा जेल

रायगढ़, 31 अगस्त*। कापू पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए कदमचौक से एक स्थायी वारंटी आरोपी को चोरी की स्कूटी बेचने की फिराक में दबोच लिया। थाना प्रभारी कापू उप निरीक्षक इगेश्वर यादव को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति चोरी की जुपिटर स्कूटी बेचने ग्राहक तलाश रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते पुलिस ने मौके से संदेही को पकड़ा जिसके पास से स्कूटी क्रमांक सीजी 13 बीई 9161 बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने 27 अगस्त की रात वन विभाग परिसर, शराब भट्टी के सामने मेन रोड से स्कूटी चोरी की थी। इस संबंध में थाना कापू में अपराध क्रमांक 144/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीबद्ध है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी देवेंद्र उर्फ राजा उर्फ छोटू डनसेना पिता स्व. नानसाय डनसेना उम्र 33 वर्ष निवासी कुमरता के विरुद्ध पूर्व में धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 102/2020 दर्ज है, साथ ही माननीय न्यायालय द्वारा उसके खिलाफ स्थायी वारंट भी जारी किया गया था। आरोपी से बरामद चोरी की स्कूटी को पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन में स्थायी वारंटियों और सक्रिय अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में कापू पुलिस ने आरोपी देवेंद्र डनसेना को चोरी और स्थायी वारंट के प्रकरण में गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे रिमांड पर जेल भेजा गया।



