40 वा चक्रधर समारोह

40 वें चक्रधर समारोह के अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ…2 सितंबर तक मोतीमहल परिसर में शाम 4 बजे से होंगे रोमांचक मुकाबले

रायगढ़, 31 अगस्त 2025/ अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त 40वें चक्रधर समारोह के तहत स्थानीय खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ आज मोतीमहल परिसर में हुआ। इस अवसर पर महापौर नगर निगम श्री जीवर्धन चौहान, सभापति श्री डिग्री लाल साहू, सुश्री उर्वशी देवी सिंह, श्री नटवर सिंघानिया, पार्षद श्री मुक्तिनाथ बबुआ, श्री रघुवीर सिंह वाधवा, डिप्टी कलेक्टर श्री धनराज मरकाम, एडिशनल सीईओ श्री महेश पटेल सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
मौके पर अतिथियों ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर उन्हें बेहतर खेल प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं। प्रतियोगिता का आयोजन 2 सितंबर तक प्रतिदिन शाम 4 बजे से किया जाएगा, जिसमें बालक और बालिका वर्ग की कुल 21 टीमें अपना दमखम दिखा रही हैं। बालक वर्ग में 12 टीमें शामिल हैं— चक्रधर क्लब, पुसौर, घरघोड़ा, रायगढ़, बरमकेला, धरमजयगढ़, जिंदल, खरसिया, नगर निगम रायगढ़, तमनार, सारंगढ़ और लैलूंगा। वहीं बालिका वर्ग में 9 टीमें प्रतिस्पर्धा कर रही हैं, जिनमें रायगढ़, जिंदल फाउंडेशन रायगढ़, पुसौर, खरसिया, अडानी फाउंडेशन, लैलूंगा, धरमजयगढ़, घरघोड़ा और जिंदल फाउंडेशन तमनार की टीमें शामिल हैं। तीन दिवसीय इस कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों के बीच दमखम और कौशल का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। स्थानीय स्तर पर प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने वाली यह प्रतियोगिता चक्रधर समारोह की सांस्कृतिक और खेल भावना को और अधिक ऊंचाई प्रदान कर रही है।

Latest news
दीदी के गोठ रेडियो कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ...ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में पंचायत एवं ग्... 40 वें चक्रधर समारोह के अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ...2 सितंबर तक मोतीमहल परिसर में शा... चक्रधर समारोह 2025...राज्यसभा सांसद  देवेंद्र प्रताप सिंह, चंद्रपुर विधायक  रामकुमार यादव ... जन्मोत्सव पर पूज्य अघोरेश्वर का पुण्य स्मरण...बनोरा में गूंजा अघोरा नाम परों मंत्रम नास्ति तत्वम गुर... चक्रधर समारोह 2025###प्रख्यात कथक कलाकार डॉ. कृष्ण कुमार सिन्हा ने कथक की शिव स्तुति, गंगा अवतरण सहि... स्थायी वारंटी चोरी की स्कुटी सहित गिरफ्तार, कापू पुलिस ने कोर्ट में पेश कर भेजा जेल ढाबा बुलाकर युवक से मारपीट, घरघोड़ा पुलिस ने निगरानी बदमाश और उसके साथी पर कार्यवाही कर भेजा जेल चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025 : कोरबा की अश्विका साव ने कथक नृत्य से बिखेरा जादू