आरोपी गिरफ्तार

चोरी की बाइक बेचने की फिराक में युवक गिरफ्तार, पुसौर पुलिस ने भेजा रिमांड पर

7 मार्च, 2025 रायगढ़। आज शाम पुसौर पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में घूम रहे युवक को चिखली बाजार के पास दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी राम सिदार (28) निवासी चिराईपानी पूंजीपथरा के कब्जे से 5 मार्च को मंगल बाजार बुनगा से चोरी हुई हीरो एचएफ सीडी डिलक्स मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है।
बाइक चोरी की रिपोर्ट आज दोपहर थाना पुसौर में ग्राम जेवरीडीह निवासी अलेख राम चौहान (50) ने दर्ज कराई थी। रिपोर्टकर्ता के अनुसार, 5 मार्च की सुबह वह अपनी काली-लाल रंग की मोटरसाइकिल (सीजी 13 ए.सी. 2075) लेकर मंगल बाजार बुनगा गया था। वाहन को रोड लॉक कर बाजार में खरीदारी के लिए गया, लेकिन लौटने पर बाइक गायब मिली। थाना पुसौर में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 48/2025 के तहत धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
थाना प्रभारी पुसौर द्वारा सक्रिय किये गये मुखबिर से सूचना मिली कि चिखली बाजार के पास एक युवक संदिग्ध मोटरसाइकिल का ग्राहक तलाश रहा है। तत्काल घेराबंदी कर पुलिस टीम ने आरोपी राम सिदार को पकड़ा, जिसने पूछताछ में चोरी की बात कबूल ली। आरोपी ने बताया कि उसने मंगल बाजार बुनगा से बाइक चोरी कर उसे बेचने की योजना बनाई थी। उसके मेमोरेंडम पर बाइक (सीजी 13 ए.सी. 2075 कीमत 25000 रूपये) जब्त कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रोहित बंजारे, एएसआई उमाशंकर नायक और हमराह स्टाफ की अहम भूमिका रही।

Latest news
"ऑपरेशन मुस्कान" में रायगढ़ पुलिस की बड़ी सफलता, जुलाई माह में 25 गुम नाबालिगों को किया गया दस्तयाब भारतमाला परियोजना में लगे उपकरणों की चोरी करने वाले दो सगे भाई धरमजयगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़े, चोरी की... थाना जूटमिल, खरसिया और भूपदेवपुर में कोटवारों की बैठक एवं प्रेरणास्पद नागरिकों का सम्मान, पुलिस-पब्ल... संस्कार के सुबोध का स्विटजरलैंड हेतु चयन...ईकोप्रेन्योरशिप पर कैम्प में होंगे शामिल धरमजयगढ़ में कांग्रेस का सेक्टर और मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर बैठक संपन्न...प्रथम बैठक में छ... खरसिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही – 5 चोरी की वारदातों का खुलासा, एक नाबालिक समेत 6 आरोपी गिरफ्तार गुजराती पारा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेले के लिए बैठक निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समय-सीमा में पूर्णता सुनिश्चित करने विभागीय अधिकारी करें नियमित मॉनिट... जिला स्तरीय विज्ञान एवं गणित क्विज प्रतियोगिता में पुसौर विकासखण्ड रहा अव्वल...सातों विकासखण्ड से प्... आंगनबाड़ी केद्रों में 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान का हो रहा है आयोजन