Uncategorized

युवा मोर्चा के नमो नवमतदाता सम्मेलन में बिलासपुर में शामिल हुए – अंशु टुटेजा

युवा मोर्चा के नमो नवमतदाता सम्मेलन में बिलासपुर में शामिल हुए – अंशु टुटेजा

रायगढ़। भारतीय जनता युवा मोर्चा राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर एवं प्रदेश के ऊर्जावान प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय रवि भगत जी के नेतृत्व में आयोजित नमो नवमतदाता सम्मेलन बिलासपुर जिले के सभी विधानसभा में सफल आयोजित हुआ,
पूरे देश में आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा पांच हजार स्थानो में 50 लाख से भी ज्यादा युवाओं को संबोधित किया उन्होंने बताया कि आज भारत पूरे विश्व में जीडीपी में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है एवं आने वाले कुछ सालों में पूरे विश्व में भारत की जीडीपी तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी आगामी योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि पूरे देश में एक करोड़ घरों में सोलर पैनल लगाने की योजना बन रही है,यह सम्मेलन पूरे देश में एक साथ आयोजित किया गया इसी तर्ज में बिलासपुर शहर में भी आयोजन किया गया जिसमें युवा मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं बिलासपुर के जिला प्रभारी अंशु टुटेजा शामिल हुए इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर शहर के लोकप्रिय विधायक श्री अमर अग्रवाल जी बिलासपुर जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत जी,बिलासपुर लोकसभा के पूर्व सांसद लखनलाल साहू जी,युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक सिंह जी,युवा मोर्चा के ऊर्जन जिला अध्यक्ष निखिल केशरवानी जी,जिला उपाध्यक्ष इंशु गुप्ता जी मंडल अध्यक्ष नितिन छाबड़ा,आशीष तिवारी,मुकेश राव एवं युवा मोर्चा के अनेक कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सैकड़ो नए मतदाता शामिल हुए एवं नरेंद्र मोदी जी के द्वारा संबोधन हम सब लोगो ने सुना ।।

Latest news
दीदी के गोठ रेडियो कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ...ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में पंचायत एवं ग्... 40 वें चक्रधर समारोह के अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ...2 सितंबर तक मोतीमहल परिसर में शा... चक्रधर समारोह 2025...राज्यसभा सांसद  देवेंद्र प्रताप सिंह, चंद्रपुर विधायक  रामकुमार यादव ... जन्मोत्सव पर पूज्य अघोरेश्वर का पुण्य स्मरण...बनोरा में गूंजा अघोरा नाम परों मंत्रम नास्ति तत्वम गुर... चक्रधर समारोह 2025###प्रख्यात कथक कलाकार डॉ. कृष्ण कुमार सिन्हा ने कथक की शिव स्तुति, गंगा अवतरण सहि... स्थायी वारंटी चोरी की स्कुटी सहित गिरफ्तार, कापू पुलिस ने कोर्ट में पेश कर भेजा जेल ढाबा बुलाकर युवक से मारपीट, घरघोड़ा पुलिस ने निगरानी बदमाश और उसके साथी पर कार्यवाही कर भेजा जेल चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025 : कोरबा की अश्विका साव ने कथक नृत्य से बिखेरा जादू