Uncategorized

चक्रधरनगर पुलिस ने महापल्ली चौक पर कार सवार युवकों से लूटपाट करने वाले चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

चक्रधरनगर पुलिस ने महापल्ली चौंक पर कार सवार युवकों से लूटपाट करने वाले चार आरोपियों को किया गिरफ्तार…..

रायगढ़ । 01 जनवरी 2024 को बनोरा आश्रम से दर्शन कर वापस रायगढ़ लौट रहे कार सवार युवकों के साथ महापल्ली चौंक पर मनी चंदेल नाम के युवक और उसके साथियों द्वारा गाली गलौच मारपीट कर 8,000 रूपये लूट कर फरार हो गये थे । चक्रधरनगर पुलिस द्वारा कल फरार चारों आरोपियों को ग्राम कोतरलिया और पतरापाली पूर्व में दबिश देकर पकड़ा गया जिन्हें लूटपाट के अपराध में रिमांड बाद जेल भेजा गया है । घटना को लेकर गौशाला पारा रायगढ़ में रहने वाले स्वराज शर्मा (20 साल) द्वारा 01 जनवरी को थाना चक्रधरनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 01.01.2024 को अपने कार में प्रथम शर्मा और आदित्य श्रीवास्तव के साथ बनोरा आश्रम दर्शन के लिये गये था, जहां से शाम करीब 5.00 बजे वापस घर लौटते समय महापल्ली चौक मेन रोड़ में चलती कार के सामने एक मोटर सायकल में सवार चार लड़के आ गये और कार रूकवाकर बाहर निकलने के लिये बोले । कार से उतरने पर चारों लड़कों द्वारा बेवजह गाली गलौच कर शर्ट, पैंट के जेब की तलाशी लेने लगे, जिन्हें मना करने पर हाथ मुक्का से मारपीट कर जेब में रखे करीब 8000/-रूपये को निकाल लिये । जब उन लड़कों का मोबाईल पर विडियो बनाने लगा तो वे लड़के वहां से भाग गये । घटना को देख रहे व्यक्तियों से उन लड़कों के संबंध में पूछने पर कोतरलिया और पतरापाली पूर्व के रजत, शुभम चौहान, सुनील व मनी चंदेल के होने की का पता चला । घटना के लिखित आवेदन पर थाना चक्रधरनगर में आरोपियों पर लूटपाट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया । विवेचना दरम्यान टीआई चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव एवं स्टाफ जाकर ग्राम कोतरलिया और पतरापाली में आरोपियों की पतासाजी की गई । घटना के बाद से ही चारों लड़के गांव से फरार पाये गये । थाना प्रभारी द्वारा आरोपियों की सूचना देने मुखबीरों को तैनात कर रखा गया था । कल दोपहर मुखबीर सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस द्वारा चारों आरोपियों को उनके गांव में दबिश देकर पकड़ा गया है । पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किये जिनसे घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल सीजी 13 वी 1853 की जप्ती कर आरोपी (1) रजत चौहान पिता रविशंकर चौहान उम्र 19 साल निवासी कोतरलिया थाना चक्रधरनगर जिला रायगढ़ (2) शुभम चौहान पिता रविशंकर चौहान उम्र 23 साल निवासी पतरापाली पूर्व थाना चक्रधरनगर (3) नवदीप चंदेल उर्फ मनी चंदेल उम्र 23 साल निवासी पतरापाली पूर्व थाना चक्रधरनगर (4) सुनील चौहान पिता स्व. सुभाष चौहान 33 साल निवासी पतरापाली पूर्व थाना चक्रधरनगर को लूट के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव अहेर, उप निरीक्षक जी.एल. साहू और हमराह स्टाफ की विशेष भूमिका रही है ।

Latest news
कोतरारोड सोनिया नगर में चोरी में रायगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता...पुलिस ने लाखों की चोरी का किया पर... प्रभावित न हो सफाई कार्य यह करें सुनिश्चित-कमिश्नर क्षत्रिय...कमिश्नर क्षत्रिय ने ली टी एल सह कार्यो... शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण, महिला थाना ने आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा फर्जी बीमा पॉलिसी बनाकर 5 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार मंत्रिपरिषद का बड़ा निर्णय नक्सली हिंसा में शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को अब अन्य विभागों में भी... भाजपा के डेढ़ साल के कार्यकाल में आदिवासी, किसान और मजदूर हो रहे परेशान : कांग्रेस ...राष्ट्रीय अध्य... इंदिरा विहार जंगल में महुआ शराब की बड़ी खेप पकड़ी, निगरानी बदमाश गिरफ्तार बिजली विभाग के ग्रिड से जुडऩे से अब सौर ऊर्जा से बनी बिजली नहीं होती व्यर्थ, बल्कि दे रही आर्थिक लाभ हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव...तिलक ,चंदन... राजस्व अभिलेख त्रुटि सुधार शिविरों का स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगों को मिले लाभ: कलेक्टर मयंक चतुर्...