Uncategorized

पिकनिक स्पॉट पर युवक से झगड़ा मारपीट करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

पिकनिक स्पॉट पर युवक से झगड़ा मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, चक्रधरनगर पुलिस ने लूटपाट के अपराध में भेजा रिमांड पर…..

रायगढ़ । चक्रधरनगर पुलिस ने जामगांव रेलवे स्टेशन के आगे पिकनिक स्पॉट पर पिकनिक मना रहे लोगों से जबरन शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर झगड़ा विवाद करने वाले दो आरोपी अभय यादव और राजकुमार यादव उर्फ बेड़ा को लूटपाट की गंभीर धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । जानकारी के मुताबिक 3 जनवरी को कोलाईबहाल जामगांव में रहने वाले संजय चौहान पिता पंचराम चौहान उम्र 29 साल द्वारा थाना चक्रधरनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 3 जनवरी को उसका पूरा परिवार जामगांव रेलवे स्टेशन के आगे पिकनिक स्पॉट पर पिकनिक मनाने गए थे दोपहर करीब 1:30 बजे जामगांव डिपापारा का अभय यादव और राजकुमार उर्फ बेड़ा यादव शराब के नशे में वहां पहुंचे और शराब पीने के लिए पैसा मांगने लगे जिसे संजय ने पारिवारिक कार्यक्रम चल रहा है यहां से चले जाओ कहने पर दोनों उससे हाथ मुक्का, डंडा से मारपीट कर उसके जेब में रखे ₹500 निकाल लिए और भाग गए । चक्रधरनगर पुलिस द्वारा आहत संजय चौहान का मुलाहिजा कराया गया । अपराध विवेचना में ग्राम कोलाईबहाल जामगांव पहुंचे थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव अहेर व उनके स्टाफ द्वारा आहत संजय चौहान और गवाहों का बयान लिया गया जिसमें आरोपियों द्वारा डरा धमकाकर मारपीट कर ₹500 की लूट करना पाए जाने से अपराध में *धारा 394 आईपीसी विस्तारित* कर दोनों आरोपी अभय यादव पिता कार्तिक राम यादव उम्र 21 साल और राजकुमार यादव उर्फ बेड़ा पिता बिहारी यादव उम्र 37 साल निवासी कोलाईबहाल जामगांव डिपा पारा थाना चक्रधरनगर को हिरासत में लिया गया जिनसे लूट की रकम से शेष बचे ₹200 नगद और मारपीट में प्रयुक्त डंडे को जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

Latest news
चक्रधर समारोह 2025...रायगढ़ घराने की कथक परंपरा को जीवंत करती वासंती वैष्णव और उनकी टीम की अनूठी प्र... चक्रधर समारोह 2025...अबूझमाड़ के विश्व प्रसिद्ध मल्लखंब दल ने दिखाया ताकत, संतुलन और लचीलेपन का अद्भ... चक्रधर समारोह 2025...देश ही नहीं, पूरी दुनिया में प्रतिष्ठित हो रहा है चक्रधर समारोह-केंद्रीय राज्य ... चक्रधर समारोह 2025...सात वर्षीय आशिका सिंघल की कथक प्रस्तुति ने मोहा मन...मैया मोरी मैं नहीं माखन खा... चक्रधर समारोह 2025 : संगीता कापसे ने कथक में झलकाया कृष्ण लीला और भक्ति भाव अजीत कुमारी कुजूर और उनकी टीम ने भरतनाट्यम से दिखाई दक्षिण भारत की झलक...रायपुर की सुप्रसिद्ध नृत्या... दुर्ग की देविका दीक्षित ने कथक में परंपरा और नवाचार का अनूठा संगम प्रस्तुत किया जनजातीय विकास के लिये 'आदि कर्मयोगी' अभियान का हुआ शुभारंभ...जिले के 07 विकासखण्डों के 316 आदिवासी ब... राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 9 एवं 10 अक्टूबर को..आवेदक ई-रोजगार पोर्टल की साईट में कर सकते है ... साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने एसबीआई की अनूठी पहल: रायगढ़ से रवाना हुई जागरूकता वैन