Uncategorized

बाजारों में अतिक्रमण हटाने के निगम ने कराई मुनादी

बाजारों में अतिक्रमण हटाने के निगम ने कराई मुनादी

*अतिक्रमण नही हटा तो होगी कार्यवाही

रायगढ़। शहर के मुख्य मार्गों , सड़क ,बाजारों में दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाने के लिए रायगढ़ निगम प्रशासन ने मंगलवार को शहर में मुनादी करवाई। मुनादी में फुटपाथ पर ठेला या दुकान लगाने, तथा दुकान के सामने यत्र तत्र सामान फैलाने और दुकानदारों एवं अन्य किसी भी तरह के अतिक्रमणकारियों ने सड़कों पर रखे सामान को नहीं हटाया तो निगम प्रशासन द्वारा शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान जिन दुकानदारों का सामान सड़क पर मिला तो निगम प्रशासन उसे जब्त कर लेगा। अथवा जुर्माने की कार्यवाही भी करेगा। निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने कहा है कि शहर के मुख्य मार्गों पर कई दुकानदारों ने सामान सड़कों पर रखा हुआ है।
और काफी संख्या में वेंडर नॉन वेंडिंग जोन पर दुकान लगा रहे है इसके चलते आमजन वाहन चालकों को परेशानियां हो रही हैं। वहीं भीड़ के चलते यातायात भी बाधित हो रहा और दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है। ऐसे में नगर निगम ऐसे दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी जिन्होंने अतिक्रमण किया हुआ है जेसीबी की सहायता से हर तरह से किए गए अतिक्रमण को हटवाया जाएगा।
मंगलवार को अतिक्रमण ना करने के लिऐ शहर के मुख्य मार्गो , श्याम टाकीज रोड, सुभाष चौक, बेटी बचाओ चौक,संजय कॉम्प्लेक्स,सदर बाजार, गांधी प्रतिमा, हटरी चौक ,कोतवाली रोड आदि प्रमुख स्थान जहां पर यातायात का ज्यादा दबाव होता है उन स्थानो पर जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने के लिए निगम द्वारा मुनादी की गई।

Latest news
फर्जी बीमा पॉलिसी बनाकर 5 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार मंत्रिपरिषद का बड़ा निर्णय नक्सली हिंसा में शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को अब अन्य विभागों में भी... भाजपा के डेढ़ साल के कार्यकाल में आदिवासी, किसान और मजदूर हो रहे परेशान : कांग्रेस ...राष्ट्रीय अध्य... इंदिरा विहार जंगल में महुआ शराब की बड़ी खेप पकड़ी, निगरानी बदमाश गिरफ्तार बिजली विभाग के ग्रिड से जुडऩे से अब सौर ऊर्जा से बनी बिजली नहीं होती व्यर्थ, बल्कि दे रही आर्थिक लाभ हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव...तिलक ,चंदन... राजस्व अभिलेख त्रुटि सुधार शिविरों का स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगों को मिले लाभ: कलेक्टर मयंक चतुर्... मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की थी आत्महत्या... पुसौर पुलिस ने युवक को प्रताड़ित करने वाले 5 ... मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में करें काम: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भ... चक्रधरनगर पुलिस की दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 26 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, दो गिरफ्तार