Uncategorized

अपर कलेक्टर राजीव पांडेय ने किया मतदान प्रशिक्षण का निरीक्षण

विधानसभा आम निर्वाचन-2023

अपर कलेक्टर श्री राजीव पाण्डेय ने किया मतगणना प्रशिक्षण का निरीक्षण

मतगणना हेतु सुपरवाईजर, मतगणना सहायक, माईक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण शासकीय नटवर इंग्लिश स्कूल में हुआ संपन्न

रायगढ़, 26 नवम्बर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में ईवीएम से मतगणना हेतु सुपरवाईजर, मतगणना सहायक, माईक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण दो पालियों में शास.नटवर इंग्लिश स्कूल में आयोजित किया गया। जिसका आज अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव कुमार पाण्डेय ने नटवर इंग्लिश मीडियम स्कूल पहुंच मतगणना प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री एस.के.कंवर, डिप्टी कलेक्टर श्री समीर बड़ा, तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित रहें।
प्रशिक्षण में उन्होंने माइक्रो ऑब्जर्वर, मतगणना सहायक, सुपरवाइजरों को ईवीएम से मतगणना संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मतगणना के दौरान बरते जानी वाली आवश्यक सावधानियों से अवगत करवाते हुए प्रश्नोत्तर के माध्यम उनके शंकाओं का समाधान भी किया। उन्होंने कहा कि आगामी 2 दिसम्बर को विधानसभा वार लगने वाली ड्यूटी की जानकारी दी जायेगी। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री पाण्डेय ने सभी प्रशिक्षण कक्ष का निरीक्षण किया एवं सभी अधिकारियों का उत्साहवर्धन किया। संविधान दिवस के अवसर पर प्रशिक्षण के दौरान संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन श्री पाण्डेय द्वारा कराया गया। श्री पाण्डेय ने बताया कि मतगणना अधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण 2 दिसंबर 2023 को दोपहर 12 बजे से नटवर स्कूल में होगा, जिसमें विधानसभा वार एवं दलवार प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री राजेश डेनियल ने आज के प्रशिक्षण में ईवीएम मशीन से मतगणना, मशीनों को राउंड वार लाने, सीलिंग परीक्षण की जानकारी मतगणना अभिकर्ता को देना, बॉक्स से मशीन को निकाल कर परिणाम बटन के माध्यम से परिणाम को अभ्यर्थी वार मतों का अभ्यर्थी वार दर्ज करना तथा रिटर्निंग ऑफिसर के माध्यम से टेबुलेशन के लिए भेजे जाने जैसे विभिन्न प्रक्रियाओं का प्रशिक्षण में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर डॉ.नरेंद्र पर्वत, श्री भुनेश्वर पटेल, श्री आनंद द्विवेदी, श्री एल.एस पटेल, श्री विकास सिन्हा, श्री मालिक राम भारद्वाज, श्री कृष्णा विश्वास, श्री विजय गुप्ता, श्री राजेश मिश्रा ने कक्ष वार प्रशिक्षण दिया।

Latest news
चक्रधर समारोह 2025...रायगढ़ घराने की कथक परंपरा को जीवंत करती वासंती वैष्णव और उनकी टीम की अनूठी प्र... चक्रधर समारोह 2025...अबूझमाड़ के विश्व प्रसिद्ध मल्लखंब दल ने दिखाया ताकत, संतुलन और लचीलेपन का अद्भ... चक्रधर समारोह 2025...देश ही नहीं, पूरी दुनिया में प्रतिष्ठित हो रहा है चक्रधर समारोह-केंद्रीय राज्य ... चक्रधर समारोह 2025...सात वर्षीय आशिका सिंघल की कथक प्रस्तुति ने मोहा मन...मैया मोरी मैं नहीं माखन खा... चक्रधर समारोह 2025 : संगीता कापसे ने कथक में झलकाया कृष्ण लीला और भक्ति भाव अजीत कुमारी कुजूर और उनकी टीम ने भरतनाट्यम से दिखाई दक्षिण भारत की झलक...रायपुर की सुप्रसिद्ध नृत्या... दुर्ग की देविका दीक्षित ने कथक में परंपरा और नवाचार का अनूठा संगम प्रस्तुत किया जनजातीय विकास के लिये 'आदि कर्मयोगी' अभियान का हुआ शुभारंभ...जिले के 07 विकासखण्डों के 316 आदिवासी ब... राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 9 एवं 10 अक्टूबर को..आवेदक ई-रोजगार पोर्टल की साईट में कर सकते है ... साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने एसबीआई की अनूठी पहल: रायगढ़ से रवाना हुई जागरूकता वैन