खेलकूद

विकासखण्ड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

रायगढ़, 17 अक्टूबर 2024/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में आज विकासखण्ड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन रायगढ़ स्टेडियम बोईरदादर, रायगढ़ में संपन्न हुआ। जिसमें एथलेटिक्स, तवा फेंक, बैडमिंटन, वेटलिफ्टिंग, बास्केटबाल, खोखो, वालीबाल, हॉकी एवं रस्साकसी खेलों में 9 से 18 वर्ष एवं 18 से 35 वर्ष तक के खिलाड़ी सम्मिलित हुए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आदर्श बाल मंदिर के प्राचार्य श्री श्याम कातोरे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एबीओ श्री डी.पी.पटेल, प्रभारी सहायक संचालक श्री एस.के.कुर्रे सहित महिला खिलाड़ी उपस्थित रही।
विकासखण्ड नोडल अधिकारी श्री देवेन्द्र मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि एथलेटिक्स (100 मी.) प्रतियोगिता में 09 से 18 आयु वर्ग में शा.उ.मा.वि उर्दना की यामिनी यादव प्रथम रही तथा बाल मंदिर रायगढ़ की तमन्ना डेविड द्वितीय स्थान पर रही। इसी तरह 18 से 35 आयु वर्ग में बालिका महाविद्यालय की शशिकला-प्रथम रही। एथलेटिक्स (400 मी.) प्रतियोगिता में 09 से 18 आयु वर्ग में सेजस कोतरा की पूजा पटेल-प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर उर्दना की संजना उरांव रही।
तवा फेंक प्रतियोगिता में 9 से 18 आयु वर्ग में उर्दना की संजना उरांव-प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर कुसमुरा की आंचल सारथी रही। इसी तरह 18 से 35 आयु वर्ग में गेरवानी की आशा यादव-प्रथम एवं टारपाली की उष्मा पटेल द्वितीय रही। बैंडमिटन प्रतियोगिता में 09 से 18 आयु वर्ग में सिंगल प्रथम मानसी पटेल बाल मंदिर, द्वितीय सृष्टि यादव कन्या शाला, डबल आंचल एवं सृष्टि यादव कन्या शाला, 18 से 35 आयु वर्ग में सिंगल एवं डबल उष्मा पटेल एवं आशा यादव रही। वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में 09 से 18 आयु वर्ग में मानसी बघेल-प्रथम एवं तमन्ना डेविड द्वितीय रही। बास्केटबाल प्रतियोगिता में 09 से 18 आयु वर्ग एवं 18 से 35 आयु वर्ग दोनों में रायगढ़ ने प्रथम स्थान हासिल किया। खोखो प्रतियोगिता में 09 से 18 आयु वर्ग में शा.उ.मा.वि.उर्दना प्रथम एवं द्वितीय स्थान सेजस कोतरा ने हासिल किया। व्हालीबाल प्रतियोगिता 9 से 18 आयु वर्ग में शा.क.उ.मा.वि.कुसमुरा प्रथम स्थान पर रहे। इसी तरह रस्साकसी प्रतियोगिता 9 से 18 आयु वर्ग में शा.उ.मा.वि.पतरापाली प्रथम स्थान पर रहे।

Latest news
दलदल सड़क बना जंजाल... बीमार पत्नी को गोद में लेकर चल पड़ा पति अस्पताल मालवाहक में यात्री परिवहन पर रायगढ़ पुलिस की सख्त कार्रवाई, 3 वाहन चालक का काटा गया ₹5000-₹5000 रूपय... रक्षाबंधन सह भगवान संकर्षण का जन्मोत्सव मनाया गया चक्रधरनगर पुलिस ने हत्या के प्रयास के फरार आरोपी को दबोचा,भेजा रिमांड पर रायगढ़ पुलिस का विशेष अभियान, देर रात अभियान चलाकर "ड्रिंक एंड ड्राइव" करने वाले 31 वाहन चालकों को प... लायंस क्लब रायगढ़ प्राइड की सदस्यों ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी, पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं की सुरक... त्योहारों के मद्देनजर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने चलाया जा रहा विशेष जांच अभियान...प्र... ग्राम कांटाझरिया के आश्रित पारा मोहल्ला सिंघनपुर में सर्वेक्षण के लिए अपर कलेक्टर सर्वेक्षण अधिकारी ... 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को शुष्क दिवस घोषित आजादी दिलाने वाले सेनानियों का पुण्य स्मरण कराएगी तिरंगा यात्रा...जिला भाजपा में तिरंगा यात्रा को ले...