Uncategorized

कलेक्टर गोयल ने विधानसभावार चल रहे मतदान दलों के ट्रेनिग का किया निरीक्षण

विधानसभा आम निर्वाचन-2023

कलेक्टर श्री गोयल विधान सभावार चल रहे मतदान दलों के ट्रेंनिग का किया निरीक्षण

ट्रेंनिग में पहुंचे कलेक्टर, प्रशिक्षणार्थियों के शंकाओं को किया दूर

अनुपस्थित अधिकारियों पर कार्यवाही के दिए निर्देश

रायगढ़, 3 नवम्बर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने आज विधान सभावार मतदान दलों के चल रहे प्रशिक्षण का किया निरीक्षण किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव पाण्डेय उपस्थित रहें।
उल्लेखनीय है कि सुव्यवस्थित निर्वाचन संपन्न कराने हेतु विधान सभावार मतदान दलों को द्वितीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय एवं किरोड़ीमल शासकीय पालीटेक्निक कालेज में आयोजित प्रशिक्षण में कलेक्टर श्री गोयल पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि सभी अपने टीम के सदस्यों के साथ बैठ कर प्रशिक्षण प्राप्त करें। इससे आपकी टीम और समन्वय बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि टीम के प्रत्येक सदस्यों को मशीन के सभी पहलुओं की जानकारी होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण कक्ष का अवलोकन किया और प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारियों से प्रश्नोत्तर भी किए और मौके पर उन्होंने अधिकारियों के शंकाओं का समाधान भी किया। उन्होंने महिला अधिकारियों की आश्वस्त किया कि मतदान ड्यूटी में उन्हें किसी प्रकार की समस्या नही हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में कम समयावधि होने के कारण सभी अधिकारियों को मशीनों का हैंड्स ऑन ट्रेनिंग नही मिल पाता था, जिसके कारण मांग अनुसार समयावधि को बढ़ाया गया हैं। जिससे सभी बेहतर तरीके से मशीनों से संचालन कर पाए। कलेक्टर श्री गोयल पोस्टल बैलेट कक्ष में पहुंचकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारियों के पोस्टल बैलेट फार्म जमा करवाने के निर्देश दिए। मौके पर उन्होंने अधिकारियों की उपस्थिति की जानकारी ली तथा अनुपस्थित अधिकारियों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
चार विधान सभाओं के मतदान दलों का इन केन्द्रों में हो रहा प्रशिक्षण
कलेक्टर श्री गोयल के निर्देशन में निर्वाचन कार्य के बेहतर क्रियान्वयन हेतु जिले के चार विधान सभाओं के मतदान दलों को विधान सभावार प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। जिसमें विधान सभा क्षेत्र क्रमांक-15 लैलूंगा के लिए किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-16 रायगढ़ के लिए पीडी कॉमर्स कॉलेज रायगढ़, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक खरसिया-18 के लिए शा.नटवर इंग्लिश मीडियम स्कूल रायगढ़ एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-19 धरमजयगढ़ कि.शा.पालीटेक्निक रायगढ़ को प्रशिक्षण केंद्र बनाया गया हैं।

Latest news
मंत्रिपरिषद का बड़ा निर्णय नक्सली हिंसा में शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को अब अन्य विभागों में भी... भाजपा के डेढ़ साल के कार्यकाल में आदिवासी, किसान और मजदूर हो रहे परेशान : कांग्रेस ...राष्ट्रीय अध्य... इंदिरा विहार जंगल में महुआ शराब की बड़ी खेप पकड़ी, निगरानी बदमाश गिरफ्तार बिजली विभाग के ग्रिड से जुडऩे से अब सौर ऊर्जा से बनी बिजली नहीं होती व्यर्थ, बल्कि दे रही आर्थिक लाभ हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव...तिलक ,चंदन... राजस्व अभिलेख त्रुटि सुधार शिविरों का स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगों को मिले लाभ: कलेक्टर मयंक चतुर्... मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की थी आत्महत्या... पुसौर पुलिस ने युवक को प्रताड़ित करने वाले 5 ... मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में करें काम: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भ... चक्रधरनगर पुलिस की दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 26 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, दो गिरफ्तार पीएम सूर्यघर योजना से मुफ्त बिजली की राह हुई आसान, बिजली बिल में दिख रहा असर...जिंदगी में पहली बार द...