Uncategorized

कांग्रेस शासन में महिलाएं उन्नति की ओर अग्रसर – श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक

कांग्रेस शासन में महिलाए उन्नति की और अग्रसर- श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक


ग्राम कोतरलिया में सघन जनसंपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील


रायगढ़। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने हमेशा ही योजनाओं के माध्यम महिलाओ को आगे बढ़ाने का कार्य किया है।चाहे वह गोठानो के माध्यम से रोजगार दिलाने का कार्य हो या फिर महिला स्व सहयता समूहों को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य हो।उक्त बाते श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक द्वारा ग्राम कोतरलिया में आयोजित जनसंपर्क अभियान के दौरान महिलाओं को संबोधित करते हुए कही गई।वही उन्होंने आगे बताया कि कांग्रेस सरकार का रुख उद्देश्य महिलाओ को स्वरोजगार के माध्यम से आगे बढ़ाना है।श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक ने आगे बताया कि कांग्रेस द्वारा बीते 5 वर्षो में गांव,गरीब,किसान,युवा,बुजुर्ग, व महिलाओ सहित हर वर्ग के लिए कार्य किया गया है।किसानों का ध्यान रखते हुए जहा धान की कीमत में वृद्धि की गई।वही युवाओं को आगे बढ़ाने युवा मितान क्लब,बेरोजगारी भत्ता जैसी योजनाएं संचालित की जा रही है।इसके अलावा बुजुर्गो का ध्यान रखते हुए वृद्धा पेंशन में भी वृद्धि की गई।
मिलनसारिता के लोग हुए कायल
गौरतलब हो कि विधायक प्रकाश नायक जहा अपनी सक्रियता, कुशल कार्यप्रणाली एवम अपनी व्यवहारिक छबी के लिए आमजन के मध्य जाने जाते है।वही उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक में भी उनकी परछाई देखने को मिली।जो न केवल जनसंपर्क के दौरान ग्राम की सभी महिलाओ से बड़ी आत्मीयता के साथ मिली। बल्कि उनकी बातो को भी गंभीरता के साथ सुनते हुए उनके निवारण के लिए आश्वस्त किया गया।वही इस अवसर पर श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक द्वारा महिलाओ के आग्रह पर उनके साथ बैठकर बड़ी सादगी के साथ दोपहर भोज का भी आनंद उठाया गया।श्रीमती नायक की इस सादगी की ग्रामीणजनो द्वारा जमकर सराहना करते हुए कांग्रेस को अपने क्षेत्र में पूर्ण बहुमत से जीत दिलाने आश्वत किया गया।
इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से रिंकी पांडे,संजुक्ता सिंह,हरिमती राठिया,गंगाधर राठिया, बासु प्रधान,रवि गुप्ता,नारायण पटेल,देवानंद प्रधान,नारायण प्रधान,पीताम्बर प्रधान,निर्मला प्रधान,अनिता प्रधान,शकुंतला सहित भारी संख्या में ग्रामीणजनो एवम गणमान्य नागरिकों को उपस्थिति रही।

Latest news
हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं के सेहत की लगातार करें मॉनिटरिंग: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भवती महिलाओं... नाले की सफाई के लिए तोड़ी गई रामनिवास टॉकीज के सामने की दीवारें...जल भराव की समस्या से निबटने नाले क... पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला ने पुलिस नियंत्रण कक्ष रायगढ़ में अधिकारियों के साथ की समीक्षा बै... आईजी संजीव शुक्ला ने की रायगढ़ पुलिस के वृक्षारोपण अभियान की सराहना, फायरिंग रेंज में स्वयं लगाया पौ... श्री श्री 108 श्री सत्यनारायण बाबा धाम कोसमनारा में पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय: प्रदेशवासियों... होटल मेजबान संचालक अभियान से जुड़कर सुरक्षा के लिए लगाया सीसीटीवी, शहरवासियों से की अभियान से जुड़ने... फिर से महिला स्व-सहायता समूहों को मिला रेडी टू ईट निर्माण का कार्य: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक ... पिता की हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, खरसिया पुलिस ने भेजा रिमांड पर, खरसिया के ग्राम बकेली की घटन... गुरु शिष्य परम्परा के निर्वहन का अदभुत संगम बना अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा...गुरु बाबा प्रियदर्शी रा... नगर की धार्मिक संस्था श्री श्याम मंडल चुनाव का बिगुल बजा,23 जुलाई को मतदान...अधिसूचना जारी...एडवोकेट...