आरोप– प्रत्यारोप

भ्रष्टाचार के आरोप में दामाद रॉबर्ट, बेटे चैतन्य पर कार्यवाही से घबरा गई कांग्रेस – जिला भाजपा ध्यक्ष दीवान…जांच एजेंसी के दुरुपयोग कांग्रेस के प्रदर्शन पर अरूणधर दीवान ने दिया मुंहतोड़ पलटवार…कांग्रेस स्पष्ट करे..यह धरना प्रदर्शन क्या परिवार जनों पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप से बचाने को लेकर है ?

रायगढ़ ।कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्र सरकार और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खिलाफ शनिवार को किए गए धरना प्रदर्शन को लेकर जिला भाजपा अध्यक्ष अरूणधर दीवान ने मुंह तोड़ जवाब देते हुए कहा भ्रष्टाचार के मामले में दामाद रॉबर्ट,बेटे चैतन्य पर जांच एजेंसियों की कार्यवाही देख कांग्रेस भयभीत हो गई है। अरूणधर दीवान ने कांग्रेस से पूछा भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी कांग्रेस सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा एवं मुख्यमंत्री के बेटे चैतन्य बघेल पर कार्यवाही देख उनके बचाव में पार्टी के कार्यकताओं को धरने प्रदर्शन आर्थिक नाकेबंदी के लिए झोक रही है। यूपीए सरकार की चेयर पर्सन अपनी सास सोनिया गांधी के राजनैतिक रसूख का इस्तेमाल करते हुए उनके दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने हरियाणा एवं राजस्थान में सस्ते दामों में जमीन हथिया कर महंगे दामों में बेच दी पूरा मामला सामने आने पर जांच एजेंसियों ने लैंड कैश डील के मामले में 43 संपतिया जब्त करते हुए मामले का चार्ज सीट कोर्ट में दाखिल की है। प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश के बेटे चैतन्य बघेल पर भी पिता के मुख्यमंत्री रहते हुए राजनैतिक रसूख का इस्तेमाल करते हुए आर्थिक लेने देन के शामिल होने पुख्ता सबूत आमने आने पर जांच एजेंसियों ने गिरफ्तार कर लिया। मुख्यमंत्री के बेटे चैतन्य और सोनिया के दामाद रॉबर्ट किसी राजनैतिक दल से नहीं जुड़े है फिर कांग्रेस किस आधार कर जांच एजेंसियों के राजनीतिक दुरुपयोग का आरोप लगा रही है। गांधी परिवार एवं भूपेश बघेल अपने परिवार जनों द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को बचाने के लिए पार्टी के कार्यकताओं को धरने प्रदर्शन के लिए इस्तेमाल कर रही है। यदि परिवार के लोग भ्रष्टाचार में शामिल है तो कांग्रेस राजनैतिक आरोप किस आधार पर लगा रही है यह स्पष्ट करना चाहिए। दीवान ने कहा मुख्यमंत्री रहते भूपेश बघेल ने तमनार में जनसुनवाई कराई पेड़ कटाई की अनुमति दी और बिजली के लिए पेड़ कटाई को आवश्यक बताएं जाने संबंधी बयान दिया। सत्ता जाते ही भूपेश बघेल ने इसी प्रोजेक्ट का विरोध कर ओछी राजनीति का परिचय दिया। विधान सभा में इस मामले को उठाए जाने के दिन ईडी की कार्यवाही किए जाने संबंधी भूपेश के बयान को हास्यास्पद बताते हुए हुए जिला भाजपा अध्यक्ष दीवान ने कहा जांच एजेंसियां विधान सभा की कार्यसूची देखकर कार्यवाही नहीं करती। जांच एजेंसियां स्वतंत्र होती है । हाल में भी विधान सभा में मुख्यमंत्री ने राजस्व के मामले में सीबीआई जांच की मांग की और आज जब जांच एजेंसी उनके बेटे को गिरफ्तार कर रही है तो वो जांच एजेंसी के दुरुपयोग का आरोप लगा रहे है । आम जनता के सामने कांग्रेस के नेताओं के लिए विश्वास का संकट उत्पन्न हो गया है कि वे भूपेश के किस बयान पर विश्वास करे ?

Latest news
चक्रधर समारोह 2025...रायगढ़ घराने की कथक परंपरा को जीवंत करती वासंती वैष्णव और उनकी टीम की अनूठी प्र... चक्रधर समारोह 2025...अबूझमाड़ के विश्व प्रसिद्ध मल्लखंब दल ने दिखाया ताकत, संतुलन और लचीलेपन का अद्भ... चक्रधर समारोह 2025...देश ही नहीं, पूरी दुनिया में प्रतिष्ठित हो रहा है चक्रधर समारोह-केंद्रीय राज्य ... चक्रधर समारोह 2025...सात वर्षीय आशिका सिंघल की कथक प्रस्तुति ने मोहा मन...मैया मोरी मैं नहीं माखन खा... चक्रधर समारोह 2025 : संगीता कापसे ने कथक में झलकाया कृष्ण लीला और भक्ति भाव अजीत कुमारी कुजूर और उनकी टीम ने भरतनाट्यम से दिखाई दक्षिण भारत की झलक...रायपुर की सुप्रसिद्ध नृत्या... दुर्ग की देविका दीक्षित ने कथक में परंपरा और नवाचार का अनूठा संगम प्रस्तुत किया जनजातीय विकास के लिये 'आदि कर्मयोगी' अभियान का हुआ शुभारंभ...जिले के 07 विकासखण्डों के 316 आदिवासी ब... राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 9 एवं 10 अक्टूबर को..आवेदक ई-रोजगार पोर्टल की साईट में कर सकते है ... साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने एसबीआई की अनूठी पहल: रायगढ़ से रवाना हुई जागरूकता वैन