आरोप– प्रत्यारोप

राहुल तेजस्वी को मां, मानुष, मिट्टी की समझ नहीं है-अरुण धर दीवान…प्रधान मंत्री मोदी की स्वर्गीय मां पर अपमानजनक टिप्पणी पर जिला भाजपा अध्यक्ष का पटलवार

रायगढ़ । बिहार चुनाव प्रचार के दौरान प्रधान मंत्री मोदी की सौ वर्षीय दिवंगत मां पर की अपमानजनक टिपण्णी पर आहत जिला भाजपा ध्यक्ष अरूणधर दीवान ने पलटवार करते हुए कहा राहुल तेजस्वी एवं उनकी सहयोगियों को मां मानुष मिट्टी की समझ नहीं है।राजनीति में वैचारिक मतभेद हो सकते है लेकिन सत्ता पाने के लिए इस तरह की प्रधानमंत्री की स्वर्गीय माता को लेकर अपमानजनक टिप्पणी स्वीकार्य नहीं हो सकती है। दीवान ने स्वर्गीय सुषमा स्वराज के सांसद में दिए उस बयान का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था विपक्षियों को शत्रु समझने की भूल ना करे। दलीय प्रतिबद्धता की वजह से आपके हमारे विचारों के मतभेद हो सकते है लेकिन राजनैतिक दलों से जुड़े लोगों के मध्य शत्रुता नहीं होनी चाहिए। जिला भाजपा अध्यक्ष ने कहा मां की कोख में सृष्टि का सृजन पलता है और सभी मां का सम्मान करना हर नेता का प्रथम कर्तव्य है राजनीति से जुड़े लोगो को सभी माताओं का सम्मान करना चाहिए। तभी समाज के लोग उसका अनुकरण कर सकेंगे। अरुण धर दीवान ने विपक्ष के नेताओं को भाषा की मर्यादा की सीमाओं का ध्यान देने की नसीहत देते हुए कहा मां का सम्मान करना प्रकृति का सम्मान करना है। ना केवल अपनी मां बल्कि सभी की मां का सम्मान करना नेताओं का राजधर्म है और राजनीति करने वाले नेताओं को इसे पूरी शिद्दत से निभाना चाहिए। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष अरूणधर दीवान ने कहा राजनीति में सत्ता पाने के लिए ऐसी ओछी टिप्पणी आज से पहले कभी नहीं देखी गई। वोट पाने के लिए राहुल तेजस्वी द्वारा साथ मिल कर निकाली गई यात्रा ने अपमान, घृणा और स्तरहीनता की सारी सीमाएं पार कर चुकी है। तेजस्वी और राहुल संभावित हार से हताश हो चुके है और अपनी सभाओं में प्रधानमंत्री मोदी जी की पूज्य स्वर्गीय माताजी को गाली दिलवा रहे हैं। बिहार की इस धरती से ज्ञान मूर्ति चाणक्य पैदा हुए इसी धरती से ज्ञान के स्त्रोत्र भगवान बुद्ध ने जन्म लिया बिहार की यह धरती देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए ज्ञान के स्त्रोत के रूप में प्रसिद्ध है।भाषा की शालीनता और मर्यादा ने इस धरती से जन्म लिया लेकिन सत्ता पाने की चाह ने राहुल गांधी उनके साथी तेजस्वी यादव ने इस संस्कृति को कलुषित कर दिया। इस धरती से एक चुने हुए प्रधान मंत्री की सौ वर्षीय दिवंदत माता जी के लिए अपमानजनक टिप्पणी कर कांग्रेस तेजस्वी ने बिहार के मतदाताओं का अपमान किया है। वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे के जरिए सत्ता हथियाने का स्वप्न देखने वाले सत्ता नहीं मिलने की सम्भावना देख अब गाली गलौज पर उतर आए है। बिहार की जनता प्रधान मंत्री मोदी जी की स्वर्गीय माता का अपमान करने वालो को माफ नहीं करेगी।

Latest news
दीदी के गोठ रेडियो कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ...ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में पंचायत एवं ग्... 40 वें चक्रधर समारोह के अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ...2 सितंबर तक मोतीमहल परिसर में शा... चक्रधर समारोह 2025...राज्यसभा सांसद  देवेंद्र प्रताप सिंह, चंद्रपुर विधायक  रामकुमार यादव ... जन्मोत्सव पर पूज्य अघोरेश्वर का पुण्य स्मरण...बनोरा में गूंजा अघोरा नाम परों मंत्रम नास्ति तत्वम गुर... चक्रधर समारोह 2025###प्रख्यात कथक कलाकार डॉ. कृष्ण कुमार सिन्हा ने कथक की शिव स्तुति, गंगा अवतरण सहि... स्थायी वारंटी चोरी की स्कुटी सहित गिरफ्तार, कापू पुलिस ने कोर्ट में पेश कर भेजा जेल ढाबा बुलाकर युवक से मारपीट, घरघोड़ा पुलिस ने निगरानी बदमाश और उसके साथी पर कार्यवाही कर भेजा जेल चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025 : कोरबा की अश्विका साव ने कथक नृत्य से बिखेरा जादू