Uncategorized

डेंगू को लेकर भाजपा हुई सख्त ,अब ज्ञापन नहीं सड़क पर करेगी उग्र धरना प्रदर्शन – आकाश शर्मा

सभी वार्डों में तत्काल नियमित दवा छिड़काव की हो व्यवस्था: आकाश शर्मा

भाजपा अब ज्ञापन नहीं सड़क पर करेगी उग्र धरना प्रदर्शन

रायगढ़ | डेंगू के लिए निगम प्रशासन की सारी तैयारियां विफल साबित हो चुकी हैं न ही तो किसी वार्डों में नियमित दवा का छिड़काव हो रहा है और न ही फागिंग मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे यह जानलेवा मच्छर बहुत अधिक मात्रा में पनप गए है। ऐसा लग रहा है यह नगर निगम नहीं नरक निगम हो चुका है।

उक्त विज्ञप्ति जारी करते हुए भाजयुमो नेता आकाश शर्मा ने बताया कि लगभग 20 दिन पहले हमारे द्वारा निगम आयुक्त को सौंपे गए ज्ञापन में स्पष्ट तौर पर कहा गया था कि शहर में ना ही साफ-सफाई हो रही है और न ही दवा का नियमित छिड़काव हो रहा है। साथ ही साथ यह भी स्पष्ट कहा गया था कि समय रहते अगर इन सब की मानिटरिंग स्वयं जिम्मेदार अधिकारी सड़कों पर उतर कर नहीं करेंगे तो स्थिति और भयानक हो सकती है। आज शहर में देखने को मिल रहा है जिधर भी देखो डेंगू से लोग हलाकान, परेशान, भयभीत नजर आ रहे हैं। रोज मरीज डेंगू के मच्छर से प्रभावित होकर हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं। कई मरीजों को तो रायपुर भी रिफर किया जा चुका है और जो रायगढ़ में जो मरीज है उनमें से कइयों का प्लेटलेट्स का 12000 तक से भी नीचे पहुंच जा रहा है। इसके बाद भी निगम के जिम्मेदार अधिकारियों के कान पर जू तक नही रेंग रही है इससे यह प्रतीत होता है कि निगम के अधिकारी साफ सफाई और डेंगू जैसी भयानक बीमारी के प्रति
प्रशासन से मांग की है कि तत्काल सभी वार्डो में साफ सफाई एवं नियमित दवा छिड़काव के लिए स्पेशल अलग से टीम बनाई जाए और वे केवल दवा छिड़काव का ही कार्य करे

भाजपा युवा नेता आकाश शर्मा ने कहा
याचना नहीं रण होगा संघर्ष और बड़ा भूषण होगा अन्यथा अब हम ज्ञापन नहीं सौपेंगे बल्कि नगर निगम में ताला बन्दी करेगे शहर की व्यवस्था सफाई के लिए लड़ेंगे क्यों ना प्रशासन एक एफआईआर और करदे

Latest news
रायगढ़ में जुटे प्रदेशभर के नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ...शिशु पुनर्जीवन प्रक्रिया के लिए आईएपी रायग... आशा प्रशामक केंद्र में बुजुर्गों के मसीहा थामस फिलिप का दुखद निधन...जस्सी फिलिप्स के पति थामस फिलिप ... प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक कर सकते है ऑनलाइन आवेदन 21 से 23 जुलाई तक जिले में आयोजित होगा कौशल तिहार...जनरल ड्यूटी असिस्टेंट सेक्टर में होगी प्रतियोगित... पौधरोपण में उद्योगों ने निभायी सहभागिता, 44 उद्योगों ने 24 हजार से अधिक पौधे करवाए उपलब्ध...पौधरोपण ... लोगों को त्वरित और निष्पक्ष न्याय दिलाना राजस्व अधिकारियों का प्रथम दायित्व -संभागायुक्त  सुनील जैन.... निर्माण कार्यों में लाएं अपेक्षाकृत प्रगति कमिश्नर-क्षत्रिय... अवैध कॉलोनाइजर को नोटिस जारी करने के ... आवेदनों के निराकरण में देरी: एक अधिकारी समेत 2 कॉलोनाइजर और 5 कर्मचारियों को नोटिस...निगम कमिश्नर&nb... रेंज आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने श्री श्याम मंदिर चोरी स्थल का किया निरीक्षण, विशेष टीम को दिए आवश्यक न... आईटीआई पुसौर में रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रारंभ...अभ्यर्थी 23 जुलाई तक कर सकते है ऑनलाइन आवेदन