निगम कमिश्नर ने ली समय सीमा की समीक्षा बैठक

आवेदनों के निराकरण में देरी: एक अधिकारी समेत 2 कॉलोनाइजर और 5 कर्मचारियों को नोटिस…निगम कमिश्नर  क्षत्रिय ने की समय सीमा (टीएल) की समीक्षा


रायगढ़। बुधवार को निगम कमिश्नर श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय ने समय सीमा (टाइम लिमिट) के आवेदनों की समीक्षा की। इस दौरान आवेदनों के निराकरण में देरी करने और कार्यों में लापरवाही बरतने पर स्थापना प्रभारी सहित 5 कर्मचारियों और 2 कॉलोनाइजर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
समय सीमा की बैठक में सबसे पहले मुख्यमंत्री, कलेक्टर जनदर्शन के आवेदनों पर निराकरण की स्थिति पर चर्चा की गई। इस दौरान आवेदनों को समय सीमा के भीतर निराकरण करने और संबंधित आवेदनकर्ताओं को सूचना देने सहित ऑनलाइन पोर्टल में निराकरण की जानकारी अपडेट करने के निर्देश दिए गए। इसीतरह लोक शिकायत पोर्टल पर आए आवेदनों पर चर्चा की गई। इसमें चार आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसपर जल्द निराकरण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने संबंधित विभाग प्रमुख अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसके बाद निगम कार्यालय में आए आवेदनों पर चर्चा की गई। चर्चा के दौरान निगम के आवक जावक में प्राप्त हुए 89 आवेदनों पर निराकरण की स्थिति की जानकारी कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने ली। इस दौरान फ्रेंड्स कॉलोनी में नाला निर्माण से संबंधित शिकायत एवं गोवर्धनपुर ऐश्वर्यम अपार्टमेंट में मूलभूत सुविधाओं के विकास संबंधित आवेदन पर दोनों कॉलोनाइजर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह एक कर्मचारी के प्रकरण को समय सीमा के भीतर निराकरण नहीं करने पर कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए स्थापना प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान राशन कार्ड बनाने संबंधित आवेदनों में देरी करने, एस एल आर एम सेंटर में वेट मशीन खरीदने एवं एक अन्य शिकायत संबंधित आवेदन पर संबंधित विभागों के 5 कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश संबंधित विभाग प्रमुख अधिकारियों को दिए गए। बैठक के दौरान स्वच्छ भारत मिशन प्रेरक को तत्काल जाकर वेट मशीन की खरीददारी कर एस एल आर एम सेंटर को सौंपने और उसकी फोटो सहित सूचना देने कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने निर्देशित किया। निर्देश के तहत 1 घंटे के अंदर ही वेट मशीन की खरीददारी कर संबंधित एस एल आर एम में पहुंचाया गया। इस दौरान कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने कहा कि कार्यालय में आकर आवेदन देने वाले एक-एक नागरिक नगर निगम प्रशासन के लिए महत्वपूर्ण है। इसलिए नागरिकों के शिकायत, मांग या किसी भी तरह के आवेदन पर सभी विभाग प्रमुख अधिकारी एवं कर्मचारियों को गंभीरता से कार्य करना होगा। तय समय सीमा पर नागरिकों के किसी भी तरह के आवेदनों पर निराकरण नहीं होने पर संबंधित विभाग प्रमुख अधिकारी एवं कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। बैठक में डिप्टी कमिश्नर श्री सुतीक्षण यादव, कार्यपालन अभियंता श्री अमरेश लोहिया एवं सभी विभाग प्रमुख अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

निर्धारित समय पर निराकरण नहीं होने पर होगी कड़ी कार्रवाई

कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने बैठक में कहा कि आवेदनों के अलग-अलग कैटेगरी हिसाब से निराकरण की समय सीमा तय की है। पूर्व में कई आवेदन ऐसे थे, जो महीनो तक लंबित रहे, इस पर विभाग प्रमुख अधिकारियों की उदासीनता और गंभीर नहीं रहने की स्थिति भी सामने आ रही है। इस दौरान उन्होंने जनदर्शन, लोक शिकायत पोर्टल एवं नगर निगम में प्राप्त सभी आवेदनों पर समय सीमा के भीतर निराकरण नहीं करने पर संबंधित विभाग प्रमुख एवं कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही।

Latest news
रायगढ़ में जुटे प्रदेशभर के नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ...शिशु पुनर्जीवन प्रक्रिया के लिए आईएपी रायग... आशा प्रशामक केंद्र में बुजुर्गों के मसीहा थामस फिलिप का दुखद निधन...जस्सी फिलिप्स के पति थामस फिलिप ... प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक कर सकते है ऑनलाइन आवेदन 21 से 23 जुलाई तक जिले में आयोजित होगा कौशल तिहार...जनरल ड्यूटी असिस्टेंट सेक्टर में होगी प्रतियोगित... पौधरोपण में उद्योगों ने निभायी सहभागिता, 44 उद्योगों ने 24 हजार से अधिक पौधे करवाए उपलब्ध...पौधरोपण ... लोगों को त्वरित और निष्पक्ष न्याय दिलाना राजस्व अधिकारियों का प्रथम दायित्व -संभागायुक्त  सुनील जैन.... निर्माण कार्यों में लाएं अपेक्षाकृत प्रगति कमिश्नर-क्षत्रिय... अवैध कॉलोनाइजर को नोटिस जारी करने के ... आवेदनों के निराकरण में देरी: एक अधिकारी समेत 2 कॉलोनाइजर और 5 कर्मचारियों को नोटिस...निगम कमिश्नर&nb... रेंज आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने श्री श्याम मंदिर चोरी स्थल का किया निरीक्षण, विशेष टीम को दिए आवश्यक न... आईटीआई पुसौर में रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रारंभ...अभ्यर्थी 23 जुलाई तक कर सकते है ऑनलाइन आवेदन