निगम कमिश्नर ने किया निर्माण कार्यों का निरीक्षण

निर्माण कार्यों में लाएं अपेक्षाकृत प्रगति कमिश्नर-क्षत्रिय… अवैध कॉलोनाइजर को नोटिस जारी करने के दिए गए निर्देश


रायगढ़। गुरुवार को निगम कमिश्नर श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय ने स्टेडियम, नालंदा परिसर, सराईभद्दर तालाब सौंदर्यीकरण कार्य सहित शहर में चल रहे अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यों में अपेक्षाकृत प्रगति लाने और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश अधिकारियों और ठेकेदार को दिए।
कमिश्नर श्री क्षत्रिय द्वारा सबसे पहले सहस्त्रबाहु चौक का निरीक्षण किया गया। यहां मरम्मत कार्य प्रस्तावित है, जो की विद्युत लाइन के कारण नहीं हो पा रहा है। इसी तरह सड़कों पर विद्युत तार लटके हुए है, जिससे भी खतरा बना हुआ है। इसपर कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने जोन 2 के एई एवं जेई को विद्युत तार को व्यवस्थित करने निर्देशित किया। इसके बाद विश्वासगढ़ चौक एवं महोदापारा क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। यहां पर ट्रांसफार्मर होने के कारण सड़क सकरी होने की बात सामने आई, जिससे नागरिकों को आवागमन में भी परेशानी हो रही है। इसपर ट्रांसफार्मर को सड़क से दूर खालीजगह पर स्थानांतरित करने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिए गए। इसके बाद निर्माणाधीन अटल चौक, राजा महल रोड मरीन ड्राइव बाउंड्रीवॉल का निरीक्षण किया गया एवं कार्यों को शीघ्रता से करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह सराईभद्दर तालाब में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य तालाब को देखा गया, जिसमें सौंदर्यीकरण कार्य के संबंध में कुछ जरूरी सुझाव देते हुए गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने और समय सीमा पर निर्माण कार्य को पूर्ण करने के निर्देश ठेकेदार को दिए गए। इसी तरह केलो फुल के जीर्णोद्धार मरम्मत कार्य एवं निर्माणाधीन नालंदा परिसर कार्य की प्रगति को देखा गया। यहां ठेकेदार को निर्माण की महत्वपूर्णता को ध्यान में रखकर गुणवत्ता के साथ कार्यों में अपेक्षाकृत प्रगति लाने निर्देशित किया गया।

कलेक्टर चतुर्वेदी ने देखा प्रस्तावित एथलेटिक ट्रैक और स्विमिंग पूल कार्य ले आउट
आज कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी एवं कमिश्नर श्री बृजेश की क्षत्रिय सहित अधिकारियों द्वारा रायगढ़ स्टेडियम का निरीक्षण किया गया। स्टेडियम के जीर्णोद्धार के तहत एथलेटिक ट्रैक एवं स्विमिंग पूल निर्माण कार्य प्रस्तावित है। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने प्रस्तावित कार्यों के ड्राइंग, डिजाइन एवं लेआउट की जानकारी मौके पर दी। इस दौरान कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने ड्राइंग डिजाइन एवं ले आउट को स्वीकृति देते हुए निर्माण कार्य को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।

अवैध कॉलोनाइजर को नोटिस जारी करने के निर्देश

कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने सोनूमुड़ा क्षेत्र का भी निरीक्षण किया। इस दौरान सोनूमुड़ा चौहान समाज के पीछे अवैध कॉलोनाइजर द्वारा टुकड़ों में जमीन बेचने की शिकायत मिली। इसपर कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने निगम के भवन विभाग को टुकड़ों में जमीन बेचने वाले अवैध कॉलोनाइजर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

Latest news
रायगढ़ में जुटे प्रदेशभर के नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ...शिशु पुनर्जीवन प्रक्रिया के लिए आईएपी रायग... आशा प्रशामक केंद्र में बुजुर्गों के मसीहा थामस फिलिप का दुखद निधन...जस्सी फिलिप्स के पति थामस फिलिप ... प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक कर सकते है ऑनलाइन आवेदन 21 से 23 जुलाई तक जिले में आयोजित होगा कौशल तिहार...जनरल ड्यूटी असिस्टेंट सेक्टर में होगी प्रतियोगित... पौधरोपण में उद्योगों ने निभायी सहभागिता, 44 उद्योगों ने 24 हजार से अधिक पौधे करवाए उपलब्ध...पौधरोपण ... लोगों को त्वरित और निष्पक्ष न्याय दिलाना राजस्व अधिकारियों का प्रथम दायित्व -संभागायुक्त  सुनील जैन.... निर्माण कार्यों में लाएं अपेक्षाकृत प्रगति कमिश्नर-क्षत्रिय... अवैध कॉलोनाइजर को नोटिस जारी करने के ... आवेदनों के निराकरण में देरी: एक अधिकारी समेत 2 कॉलोनाइजर और 5 कर्मचारियों को नोटिस...निगम कमिश्नर&nb... रेंज आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने श्री श्याम मंदिर चोरी स्थल का किया निरीक्षण, विशेष टीम को दिए आवश्यक न... आईटीआई पुसौर में रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रारंभ...अभ्यर्थी 23 जुलाई तक कर सकते है ऑनलाइन आवेदन