कोलता समाज का व्यापार मेला

जनवरी में होगा कोलता समाज व्यापारी प्रकोष्ठ का व्यापार मेला, सरोज गुप्ता चुने गए व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष

रायगढ़ । दिनाक 27/10/24 दिन रविवार को कोलता समाज संभाग रायगढ़ के व्यापारी प्रकोष्ठ का प्रथम बैठक आहूत किया गया जिसमे प्रकोष्ठ से जुड़े समाज के प्रमुख व्यक्तियों की उपस्थिति रही। सर्व सम्मति से व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सरोज गुप्ता और सचिव घनश्याम प्रधान मनोनीत किए गए।बैठक में व्यापारी प्रकोष्ठ द्वारा वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से समाज के समस्त आठों अंचलों के छोटे बड़े व्यापारी को जोड़कर एक ग्रुप बनाया जाने का निर्णय लिया गया।आने वाले दिनों में एक महती बैठक रखकर व्यापार मेला की तिथि एवं आय व्यय के बिंदुओं पर चर्चा करके निर्णय लिया जाएगा। संभागीय सभा रायगढ़ के बृहद बैठक जिसमें समस्त प्रकोष्ठ एवं,आंचलिक पदाधिकारीयों की उपस्थिति सुनिश्चित होने के लिए आग्रह किया जा रहा है । उक्त बैठक में निर्णय लिया गया है कि समाज में व्यापार को प्रोत्साहन देने के लिए आगामी दिसंबर में व्यापारी संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा तथा व्यापार मेला का आयोजन 2025जनवरी में किए जाने का निर्णय लिया गया।समाज के बेरोजगार युवाओं को व्यापार में ध्यान और प्रोत्साहन करने के प्रयास से समाज के विकास में सहायक सिद्ध होगा । कोलता समाज का व्यापारी वर्ग व्यापार में ही आर्थिक स्थिति मजबूत करेगी इसके साथ निश्चित रूप से सामाजिक एकता और ताकत बनकर महत्वपूर्ण उद्देश्य को साथ लेकर कार्ययोजना बना कर सक्रियता के साथ कार्य करेगी। नई पीढ़ी को समाज में चल रहे व्यापारिक गतिविधियों को जानने का अवसर प्राप्त होगा । इस बैठक में मुख्य रूप से निम्न लिखित व्यक्ति उपस्थित रहे ।सरोज गुप्ता , घनश्याम प्रधान , सुमन प्रधान , लोकेश गुप्ता ,जगदीश प्रधान भिखारीमाल , रासबिहारी खम्हारी ,जगदीश प्रधान ससकोबा , टिकेश्वर गुप्ता , तुलाराम साहा, मुकेश गुप्ता , टीकाराम प्रधान , सुधीर गुप्ता, कुंजबिहारी गुप्ता।

Latest news
"ऑपरेशन मुस्कान" में रायगढ़ पुलिस की बड़ी सफलता, जुलाई माह में 25 गुम नाबालिगों को किया गया दस्तयाब भारतमाला परियोजना में लगे उपकरणों की चोरी करने वाले दो सगे भाई धरमजयगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़े, चोरी की... थाना जूटमिल, खरसिया और भूपदेवपुर में कोटवारों की बैठक एवं प्रेरणास्पद नागरिकों का सम्मान, पुलिस-पब्ल... संस्कार के सुबोध का स्विटजरलैंड हेतु चयन...ईकोप्रेन्योरशिप पर कैम्प में होंगे शामिल धरमजयगढ़ में कांग्रेस का सेक्टर और मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर बैठक संपन्न...प्रथम बैठक में छ... खरसिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही – 5 चोरी की वारदातों का खुलासा, एक नाबालिक समेत 6 आरोपी गिरफ्तार गुजराती पारा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेले के लिए बैठक निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समय-सीमा में पूर्णता सुनिश्चित करने विभागीय अधिकारी करें नियमित मॉनिट... जिला स्तरीय विज्ञान एवं गणित क्विज प्रतियोगिता में पुसौर विकासखण्ड रहा अव्वल...सातों विकासखण्ड से प्... आंगनबाड़ी केद्रों में 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान का हो रहा है आयोजन