पुलिस महानिरीक्षक ने किया निरीक्षण

पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज, बिलासपुर डॉ. संजीव शुक्ला ने किया जिला पुलिस रायगढ़ का वार्षिक निरीक्षण… परेड की ली सलामी, उत्कृष्ट गणवेशधारी कर्मियों को मिला ईनाम….पुलिस सम्मेलन में कर्मियों से संवाद, समस्याओं पर यथोचित निराकरण के निर्देश….अनुशासित रहें, अनुशासन विभाग की नींव, पीड़ितों की शिकायतों पर तुरंत करें कार्यवाही….पुलिसकर्मियों को फिटनेस और परिवार के लिए समय देने की सलाह

रायगढ़, 28 मई 2025 । पुलिस महानिरीक्षक महोदय डॉ. संजीव शुक्ला ने बुधवार सुबह परेड ग्राउंड में परेड की सलामी ली। परेड कमांड की जिम्मेदारी रक्षित निरीक्षक अमित सिंह के पास रही, वहीं सेकंड इन कमान उपनिरीक्षक गेंदलाल साहू रहे। परेड निरीक्षण के दौरान अच्छे गणवेश में उपस्थित पुलिस कर्मियों को आईजीपी महोदय ने प्रोत्साहनस्वरूप पुरस्कार प्रदान किया। इसके पश्चात राजपत्रित अधिकारी, निरीक्षक, उपनिरीक्षक व प्रधान आरक्षकों से एक- एक टोलियों का ड्रिल अभ्यास कराया गया। डॉ. शुक्ला ने बारी-बारी से पुलिस बैंड, बीडीएस टीम व वाहन शाखा का निरीक्षण भी किया। परेड निरीक्षण के बाद आयोजित पुलिस सम्मेलन में आईजीपी महोदय ने अधिकारियों व कर्मचारियों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याएं व सुझाव सुने। सम्मेलन में अधिकतर कर्मियों ने पारिवारिक कारणों से अन्य जिलों में स्थानांतरण की मांग की, जिस पर आईजीपी महोदय ने न्यायोचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि थानों और चौकियों में आने वाले पीड़ितों की शिकायतों पर संवेदनशीलता से त्वरित कार्रवाई की जाए, ताकि आम जनता में पुलिस की सकारात्मक छवि बनी रहे। उन्होंने दोहराया कि अनुशासन ही पुलिस व्यवस्था की बुनियाद है और किसी भी स्तर की अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आईजीपी महोदय ने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने पर बल देते हुए पुलिसकर्मियों को रोजाना कम से कम एक घंटे योग, एक्सरसाइज और वर्कआउट के लिए निकालने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने कहा कि ड्यूटी के साथ-साथ अपने परिवार को भी समय देना जरूरी है, जिससे मानसिक संतुलन बना रहे। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आईजीपी महोदय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और पुलिस की आदर्श छवि को सशक्त करने की दिशा में पूरी निष्ठा से कार्य किया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक श्री आकाश शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक श्री अनिल विश्वकर्मा, श्रीमती साधना सिंह, उत्तम प्रताप सिंह, सिद्धांत तिवारी एवं जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा दोपहर पुलिस कार्यालय रायगढ़ का निरीक्षण किया गया । पुलिस महानिरीक्षक महोदय ने सभी शाखा प्रमुखों के कार्यों की समीक्षा की तथा उन्हें गुणवत्ता पूर्वक कार्यों के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया और लंबित फाइलों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए ।

Latest news
रायगढ़ पुलिस की सीसीटीवी जागरूकता मुहिम को मिल रहा जन समर्थन : सूर्या विहार में अग्रवाल जनरल स्टोर क... क्राइम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक ने लंबित अपराधों पर त्वरित कार्रवाई और सीसीटीवी अभियान, जनचौपाल कार्... नए शहर सरकार की प्रथम सामान्य सम्मेलन में 1697 करोड़ 57 लाख रुपए से ज्यादा के कार्यों को किया गया स्... खरसिया विकासखण्ड के पंचायतों में हुआ वृहत वृक्षारोपण...पीएम आवास के हितग्राही आवास परिसर में लगा रहे... मेगा ऑयल पॉम प्लांटेशन ड्राइव से जुड़ रहे किसान...घरघोड़ा के बरौनाकुंडा में 6 किसान 20 एकड़ में लगा ... जिले के किसानों को 15 हजार 486 मैट्रिक टन खाद का किया गया वितरण...18 हजार 452 क्विंटल बीज किसानों को... खंडहर बन चुका पूर्वांचल का यह स्कूल, बच्चों की शिक्षा पर संकट, छत से टपकता पानी, दरकी दीवारें और एक ... 10 जुलाई को बनोरा स्थित अघोर गुरु पीठ में गुरु पूर्णिमा महोत्सव स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के रिक्त सीटों पर मेरिट सूची जारी...13 जुलाई को अभ... सीसीटीवी जागरूकता अभियान : श्री ओम ज्वेलर्स संचालक नटवर अग्रवाल ने मुख्य सड़क पर लगाया हाई क्वालिटी ...