Uncategorized

अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जानेवाले अधिकारी कर्मचारियों को कार्य पर उपस्थित रहने संबंधी आदेश स्वास्थ्य अधिकारी ने दिए

अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को कार्य पर उपस्थित रहने संबंधी स्वास्थ्य अधिकारी ने जारी किया आदेश

रायगढ़, 20 अगस्त 2023/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, रायगढ़ ने 21 अगस्त 2023 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने वाले स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को हड़ताल पर न जाकर अपने कार्य पर यथावत उपस्थित रहने हेतु आदेश जारी किया है। अन्यथा संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी, जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी आदेशानुसार दिनांक 11.07.2023 से लागू एस्मा 03 माह तक प्रभावी है, इसलिए एस्मा संबंधी कोई अलग से आदेश जारी करने की आवश्यकता नहीं है। उक्त आदेशानुसार छत्तीसगढ़ अत्यावश्यक सेवा संधारण तथा विच्छिन्नता निवारण अधिनियम के द्वारा प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए, राज्य सरकार द्वारा, इस आदेश के जारी किये जाने के तारीख से, अनुसूची के भाग ‘क’ के सरल क्रमांक (तीन) में विनिर्दिष्ट ‘लोक स्वास्थ्य’ (छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग) से संबंद्ध समस्त कार्यों और स्वास्थ्य सुविधाओं की अत्यावश्यक सेवाओं में कार्यरत डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्य कर्मी तथा एम्बुलेंस सेवाओं में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी द्वारा कार्य करने से इंकार किये जाने का प्रतिषेध करती है।

Latest news
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल को ईडी ने किया गिरफ्तार भारत के 3 लाख के जनसंख्या वाले शहरों में रायगढ़ नगर निगम को मिला 56वां रैंकिंग...भारत सरकार द्वारा ज... रायगढ़ में जुटे प्रदेशभर के नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ...शिशु पुनर्जीवन प्रक्रिया के लिए आईएपी रायग... आशा प्रशामक केंद्र में बुजुर्गों के मसीहा थामस फिलिप का दुखद निधन...जस्सी फिलिप्स के पति थामस फिलिप ... प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक कर सकते है ऑनलाइन आवेदन 21 से 23 जुलाई तक जिले में आयोजित होगा कौशल तिहार...जनरल ड्यूटी असिस्टेंट सेक्टर में होगी प्रतियोगित... पौधरोपण में उद्योगों ने निभायी सहभागिता, 44 उद्योगों ने 24 हजार से अधिक पौधे करवाए उपलब्ध...पौधरोपण ... लोगों को त्वरित और निष्पक्ष न्याय दिलाना राजस्व अधिकारियों का प्रथम दायित्व -संभागायुक्त  सुनील जैन.... निर्माण कार्यों में लाएं अपेक्षाकृत प्रगति कमिश्नर-क्षत्रिय... अवैध कॉलोनाइजर को नोटिस जारी करने के ... आवेदनों के निराकरण में देरी: एक अधिकारी समेत 2 कॉलोनाइजर और 5 कर्मचारियों को नोटिस...निगम कमिश्नर&nb...