Uncategorized

ट्रांसपोर्टर के नए ड्राइवर ने रास्ते में ट्रेलर वाहन के 4 टायर डिस्क समेत निकाल दूसरे ड्राइवर को बेचा ,दोनों आरोपियों से करीब 85हजार रुपए के सामानों की जप्ती कर भेजा जेल

ट्रांसपोर्टर के नये ड्राइवर ने रास्ते में ट्रेलर वाहन के 4 टायर डिस्क समेत निकाल दूसरे ड्रायवर को बेचा……

खरसिया पुलिस ने फरार ड्राइवर को झारखंड जाकर पकड़ा, चोरी का टायर खरीदार भी गिरफ्तार……

दोनों आरोपियों से करीब ₹85,000 के सामानों की जब्ती, आरोपियों को अमानत के खयानात के अपराध में भेजा गया जेल…….

रायगढ़ । खरसिया पुलिस द्वारा अमानत में खयानत के आरोपी ट्रेलर ड्रायवर को कल झारखंड के गढवा में पतासाजी कर हिरासत में लेकर रायगढ़ लाया गया, आरोपी ड्रायवर द्वारा अपने साथी ड्रायवर के साथ मिलकर ट्रेलर वाहन के 4 टायर डिस्क समेत बेच दिया था । खरसिया पुलिस ने आरोपी ट्रेलर ड्राइवर और चोरी की संपत्ति के खरीददार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । घटना को लेकर 16 अगस्त को थाना खरसिया में ट्रांसपोर्टर विक्रमजीत सिंह निवासी विकास नगर कुसमुंडा जिला कोरबा के द्वारा आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके ट्रांसपोर्ट में लगे ट्रेलर वाहन कुसमुंडा कोयला खदान से कोयला लोड कर रायगढ़ एनर्जी, पूंजीपथरा लेकर जाते हैं । ट्रांसपोर्टर विक्रम जीत सिंह ने बताया कि 14 अगस्त को आरिफ हुसैन नाम के ड्राइवर को वाहन चलाने काम पर रखा जिसे काम के सिलसिले में एक सैमसंग मोबाइल भी दिया । ड्रायवर आरिफ हुसैन द्वारा 14 अगस्त को रात्रि 11:00 बजे कुसमुंडा कोरबा से ट्रेलर क्रमांक सीजी CG 12 AZ 7018 में कोयला लोड कर रायगढ़ एनर्जी, पूंजीपथरा के लिये निकला था । ट्रेलर ड्रायवर कोयला रायगढ़ एनर्जी कंपनी में खाली करने के बाद सुबह तक वापस नहीं आया तब ट्रांसपोर्टर वाहन का पता करते हुए रायगढ़ पहुंचे, उसकी गाड़ी ग्राम चपले एनएच रोड बायंग चौक के पास खड़ी मिली जिसके सामने के 4 टायर डिस्क समेत नहीं थे, ड्राइवर को फोन किये तो उसका मोबाइल बंद था । विक्रमाजीत सिंह के आवेदन पर थाना खरसिया में आरोपी वाहन चालक पर *धारा 408 आईपीसी का अपराध दर्ज* कर विवेचना में लिया गया । विवेचना दरमियान खरसिया पुलिस द्वारा रायगढ़ एनर्जी कंपनी से NH बायंग चौक तक कई स्थानों के सीसीटीवी फुटेज चेक करते हुए इंवेस्टिगेशन आगे बढाई और सायबर सेल की मदद लिया गया । आरोपी आरिफ हुसैन के बस में बैठकर झारखंड फरार होने की जानकारी पर तत्काल एसएसपी श्री सदानंद कुमार के निर्देशन एवं एसडीओपी खरसिया निमिषा पाण्डेय के मार्गदर्शन पर रातों रात थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक सौरभ द्विवेदी द्वारा टीम तैयार कर झारखंड रवाना किया गया । पुलिस टीम गढवा (झारखंड) जाकर आरोपी आरिफ हुसैन को हिरासत में लेकर खरसिया लाया गया, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ट्रेलर वाहन सीजी CG 12 AZ 7018 में कोयला कोरबा से लाकर रायगढ़ एनर्जी में खाली किया । उसने अपने साथी ड्रायवर सोनू साव निवासी लाखा के पास ट्रेलर टायर को 10,000 रूपये में बेचने का सौदा तय किया और 15 अगस्त के रात्रि चपले के पास बायंग चौक पर ट्रेलर को खड़ा कर अपने साथी सोनू साव के साथ आगे के 4 टायर को निकाल कर घरघोड़ा की ओर जा रहे एक पिकअप में लोड कर लाखा तक ले आये , जहां ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से अपने साथी से रूपये प्रात कर बस बैठकर गढवा झारखंड भाग गया था । *आरोपी आरिफ हुसैन पिता अयूब अंसारी उम्र 22 वर्ष निवासी भुइयां टोला थाना चीनिया जिला गढ़वा झारखंड* से सैमसंग गैलेक्सी *मोबाइल तथा बिक्री रकम ₹5,010 को जप्त* किया गया । आरोपी से मिली जानकारी के बाद पुलिस टीम ने लाखा, कोतवाली में *आरापी सोनू कुमार साव पिता शंकरलाल उम्र 21 वर्ष निवासी विलैयती खैर थाना चिनिया जिला गढ़वा (झारखंड)* को हिरासत में लिया गया जिसके पास से *04 नग चक्का सिएट कंपनी का टायर डिस्क लगा हुआ कीमती ₹81,200 को जप्त* किया गया है । दोनों आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत जप्त कर कल दोनों को विधिवत गिरफ्तार कर रिमांड बाद जेल दाखिल किया गया है । संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक सौरभ द्विवेदी के हमराह विवेचना अधिकारी सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी नारायण राठौर, हेमंत कश्यप, आरक्षक विशोप सिंह, सत्यनारायण सिदार, रवि बिझवार की अहम भूमिका रही है ।

Latest news
दीदी के गोठ रेडियो कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ...ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में पंचायत एवं ग्... 40 वें चक्रधर समारोह के अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ...2 सितंबर तक मोतीमहल परिसर में शा... चक्रधर समारोह 2025...राज्यसभा सांसद  देवेंद्र प्रताप सिंह, चंद्रपुर विधायक  रामकुमार यादव ... जन्मोत्सव पर पूज्य अघोरेश्वर का पुण्य स्मरण...बनोरा में गूंजा अघोरा नाम परों मंत्रम नास्ति तत्वम गुर... चक्रधर समारोह 2025###प्रख्यात कथक कलाकार डॉ. कृष्ण कुमार सिन्हा ने कथक की शिव स्तुति, गंगा अवतरण सहि... स्थायी वारंटी चोरी की स्कुटी सहित गिरफ्तार, कापू पुलिस ने कोर्ट में पेश कर भेजा जेल ढाबा बुलाकर युवक से मारपीट, घरघोड़ा पुलिस ने निगरानी बदमाश और उसके साथी पर कार्यवाही कर भेजा जेल चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025 : कोरबा की अश्विका साव ने कथक नृत्य से बिखेरा जादू