Uncategorized

मतदान दलों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण प्रारंभ

लोकसभा निर्वाचन-2024

मतदान दलों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण प्रारंभ

26 अप्रैल तक चलेगा प्रशिक्षण

रायगढ़, 23 अप्रैल 2024/ लोकसभा निर्वाचन-2024 रायगढ़ संसदीय क्षेत्र 02 के मतदान हेतु मतदान दलों का प्रथम जिला स्तरीय प्रशिक्षण चार स्थलों पर शुरू हुआ। प्रथम चरण का प्रशिक्षण 23 अप्रैल से 26 अप्रैल तक होगा, जिसमें पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2, 3 को जिला स्तरीय एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा मतदान की पूरी प्रक्रिया से प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान मतदान दलों को ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन को बंद चालू करने से लेकर विभिन्न प्रपत्र भरने और प्रपत्रों को विभिन्न कलर के लिफाफे में सील करने संबंधित पूरी जानकारी दी गई। इस दौरान मतदान दलों को मतदान के दौरान बरते जाने वाली सावधानियां, मशीनों की सुरक्षा, मतदान समय-सीमा एवं विभिन्न प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया। लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रशिक्षण स्थल किरोड़ीमल पॉलिटेक्निक रायगढ़, विधानसभा क्षेत्र रायगढ़ के लिए सेंट्रल स्कूल रायगढ़, धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए कार्मेल स्कूल रायगढ़ तथा खरसिया विधानसभा क्षेत्र के लिए नटवर अंग्रेजी माध्यम स्कूल रायगढ़ को चयनित किया गया है। प्रत्येक प्रशिक्षण स्थल पर 10-10 कमरों में 40-40 अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक नियत कार्यक्रम अनुसार प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। निर्वाचन ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण-पत्र जारी करने हेतु फॉर्म 12 क भी पात्र मतदाताओं से भराया जा रहा है, जिससे सभी पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी ड्यूटी वाले मतदान केन्द्र पर मतदान कर सकेंगे।

Latest news
रायगढ़ में जुटे प्रदेशभर के नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ...शिशु पुनर्जीवन प्रक्रिया के लिए आईएपी रायग... आशा प्रशामक केंद्र में बुजुर्गों के मसीहा थामस फिलिप का दुखद निधन...जस्सी फिलिप्स के पति थामस फिलिप ... प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक कर सकते है ऑनलाइन आवेदन 21 से 23 जुलाई तक जिले में आयोजित होगा कौशल तिहार...जनरल ड्यूटी असिस्टेंट सेक्टर में होगी प्रतियोगित... पौधरोपण में उद्योगों ने निभायी सहभागिता, 44 उद्योगों ने 24 हजार से अधिक पौधे करवाए उपलब्ध...पौधरोपण ... लोगों को त्वरित और निष्पक्ष न्याय दिलाना राजस्व अधिकारियों का प्रथम दायित्व -संभागायुक्त  सुनील जैन.... निर्माण कार्यों में लाएं अपेक्षाकृत प्रगति कमिश्नर-क्षत्रिय... अवैध कॉलोनाइजर को नोटिस जारी करने के ... आवेदनों के निराकरण में देरी: एक अधिकारी समेत 2 कॉलोनाइजर और 5 कर्मचारियों को नोटिस...निगम कमिश्नर&nb... रेंज आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने श्री श्याम मंदिर चोरी स्थल का किया निरीक्षण, विशेष टीम को दिए आवश्यक न... आईटीआई पुसौर में रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रारंभ...अभ्यर्थी 23 जुलाई तक कर सकते है ऑनलाइन आवेदन