Uncategorized

स्वीप : 700 से अधिक औद्यौगिक कर्मियों ने लिया मतदान का संकल्प

स्वीप: 700 से अधिक औद्योगिक कर्मियों ने लिया मतदान का संकल्प

उद्योगों में मतदाता जागरूकता के लिए जिले में हो रही नई पहल, बना रहे इंडस्ट्रियल कैप्टन

जेएसपीएल में हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, मतदान की ली शपथ

जनरल मैनेजर एचआर सुधीर रॉय को बनाया गया मतदाता जागरूकता के लिए इंडस्ट्रियल कैप्टन

ईवीएम एवं वीवीपीएटी का हुआ प्रदर्शन, दूसरी औद्योगिक इकाइयों में भी होंगे कार्यक्रम

रायगढ़। आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के विभिन्न स्थानों में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में औद्योगिक क्षेत्र के जेएसपीएल परिसर पतरापाली रायगढ़ में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां 700 से अधिक औद्योगिक कर्मियों ने शत-प्रतिशत मतदान हेतु संकल्प पत्र भरा और मतदान की शपथ भी ली।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री सिन्हा द्वारा गत निर्वाचन में हुई वोटिंग की समीक्षा की गई थी। जिसमें पाया गया कि औद्योगिक क्षेत्रों में अपेक्षाकृत कम मतदान हुए थे। जिस पर कलेक्टर श्री सिन्हा ने इन क्षेत्रों के मतदाताओं को जागरूक करने एवं वोटिंग के लिए प्रोत्साहित करने स्वीप कार्यक्रम की कार्ययोजना बना कर गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके तहत आज जेएसपीएल में स्वीप कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलेक्टर श्री सिन्हा के निर्देशन में आने वाले दिनों में अन्य इकाइयों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान सहायक श्रमायुक्त श्री विकास सरोदे, नायब तहसीलदार तृप्ति चंद्राकर, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग श्री शिवकुमार राठौर, उप संचालक औद्योगिक सुरक्षा श्री मनीष श्रीवास्तव एवं स्वीप टीम उपस्थित रही।
इंडस्ट्रियल कैप्टन करेंगे प्रोत्साहित, औद्योगिक कर्मियों की सहभागिता बढ़ाने जिले में नई पहल
आगामी निर्वाचन के मद्देनजर उद्योग कर्मियों की मतदान में सहभगिता बढ़ाने, उन्हें जागरूक करने एवं मतदान से जुड़ी जरूरी जानकारी प्रदान करने हेतु औद्योगिक इकाइयों में इंडस्ट्रियल कैप्टन बनाया जा रहा है। जो उस इकाई के वरिष्ठ अधिकारी होंगे। आज जेएसपीएल में हुए कार्यक्रम में जनरल मैनेजर एचआर श्री सुधीर राय को इंडस्ट्रियल कैप्टन बनाया गया।
ईवीएम एवं वीवीपीएटी का हुआ प्रदर्शन
स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत जेएसपीएल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान जिला प्रशासन की टीम एवं मास्टर ट्रेनर द्वारा उद्योग कर्मियों को मतदान से जुड़ी सभी जानकारियां दी गई। साथ ही ईवीएम मशीन एवं वीवीपीएटी मशीन के माध्यम से वोट किस तरह डालते हैंं इसका प्रदर्शन करके बताया गया। उपस्थित कर्मियों ने भी उक्त मशीन के माध्यम से वोटिंग के तरीके को अपनाया।

Latest news
संस्कार के विद्यार्थियों को मिला फायर सेफ्टी का प्रशिक्षण...होमगार्ड की टीम ने बताया संकट से बचने का... सुरक्षित सुबह अभियान का विस्तार, सुभाष चौक, शहीद चौक और सत्तीगुडी चौक पर लगाए गए 4-4 हाईटेक कैमरे...... आईआईटी गांधीनगर गुजरात के शिक्षक सलाहकार समिति रसायन के सदस्य बने पुसौर के नैमिष पाणिग्राही...कार्यश... छत्तीसगढ़ की पुनरीक्षित हॉफ बिजली बिल योजना से 31 लाख सामान्य और कमजोर वर्ग के उपभोक्ताओं को मिलेगा ... ‘बने खाबो-बने रहिबो' अभियान : खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा सघन जांच कर 12 खाद्य नमूने जांच हेतु भेजे र... "सावन के अंतिम सोमवार पर कोतरारोड़ पुलिस बनी श्रद्धालुओं की सेवा का प्रतीक, पुलिसकर्मियों ने थाना पर... कामयाबी का लाभ पीड़ितों शोषितों वंचितों को दिए जाने का आह्वान :- बाबा प्रियदर्शी राम जी...32 वर्षों ... 200 से शून्य तक का सफर: डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण  सड़क पर मवेशियों के कारण दुर्घटना की स्थिति निर्मित न हो-कलेक्टर  मयंक चतुर्वेदी...निर्माण कार्... जनदर्शन के प्रत्येक आवेदनों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें-कलेक्टर  मयंक चतुर्वेद...